Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तस्वीरें: प्रदूषण से परेशान टीम श्रीलंका, अंपायरों पर फर्क नहीं?

तस्वीरें: प्रदूषण से परेशान टीम श्रीलंका, अंपायरों पर फर्क नहीं?

श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने खराब वातावरण की शिकायत मैदानी अंपायरों से की, जिसके कारण कई बार खेल रोका गया.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
श्रीलंकाई खिलाड़ी
i
श्रीलंकाई खिलाड़ी
(फोटो: AP)

advertisement

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने प्रदूषण के कारण तीन बार खेल रोका. इस वजह से कोहली टीम ने 7 विकेट पर 536 रन बनाकर ही पारी घोषित कर दी.

दूसरे दिन श्रीलंका के पांच खिलाड़ी प्रदूषण से बचने के लिए मास्क पहन कर मैदान पर उतरे थे. भारत जब पांच विकेट खोकर 509 रनों पर था तभी श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू गमागे को परेशानी हुई और खेल रोका गया. इसी बीच श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने खराब वातावरण की शिकायत मैदानी अंपायरों से की, जिसके कारण तकरीबन 15 मिनट का खेल रुका. खास बात ये रही कि मैच के दोनों अंपायरों ने पूरे दिन मास्क नहीं पहना.

देखिए तस्वीरें-

मास्क पहने श्रीलंकाई खिलाड़ी(फोटो: ट्विटर\@HouseOfCardzss)
मास्क पहनकर उतरे श्रीलंकाई खिलाड़ी(फोटो: BCCI)

मैच दोबारा शुरू हुआ और रविंचद्रन अश्विन (4) का विकेट गिरा. इसी बीच कप्तान कोहली भी अपने टेस्ट करियर के बेस्ट स्कोर 243 रनों पर लक्षण संदकाना की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिए गए.

मास्क पहनकर उतरे श्रीलंकाई खिलाड़ी(फोटो: BCCI)

कोहली के जाने के बाद एक बार फिर खेल रुका 127वें ओवर में श्रीलंका के टीम मैनेजर असंका गुरुसिंहा मैदानी अंपायरों से कुछ शिकायत करने लगे. उनके जाने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मैदान पर कदम रखा और मैदानी अंपायरों से बात की.

अंपायर से बात करता श्रीलंकाई खिलाड़ी(फोटो: BCCI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पांच मिनट तक खेल रुकने के बाद मैच एक बार फिर शुरू हुआ, लेकिन पांच गेंद बाद श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंडीमल ने 10 खिलाड़ी होने के कारण मैच रोक दिया और इसी बीच श्रीलंका टीम के कोच निक पोथास मैदान पर आकर अंपायरों से बात करने लगे. इसी बीच भारतीय ड्रेसिंग रूम से कोहली ने परेशान होकर पारी घोषित कर दी.

मास्क पहने श्रीलंकाई खिलाड़ी(फोटो: AP)

मैदान से जाते वक्त स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने श्रीलंकाई टीम की हूटिंग की और लूजर कहकर उन्हें हूट किया.

श्रीलंकाई खिलाड़ी(फोटो: AP)

कप्तान विराट कोहली ने करियर की 6वीं डबल सेंचुरी पूरी की है. इस मैराथन पारी से भारत दूसरे दिन के खेल के 21 वें ओवर तक 461 रन पर पहुंच चुका है. फिलहाल कोहली का साथ रोहित शर्मा (43) दे रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT