Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नंबर 1 कार्लसन को हराने पर 16 साल के ग्रैंड मास्टर प्रज्ञानानंद को PM की बधाई

नंबर 1 कार्लसन को हराने पर 16 साल के ग्रैंड मास्टर प्रज्ञानानंद को PM की बधाई

प्रज्ञानानंद मौजूदा एयरथिंग्स मास्टर्स के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>आर प्रज्ञानानंद</p></div>
i

आर प्रज्ञानानंद

Photo-The News Minute 

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने बुधवार को भारतीय युवा शतरंज सनसनी आर प्रज्ञानानंद(R Pragyanand) को विश्व चैंपियन मैग्रस कार्लसन पर उनकी हालिया जीत पर शुभकामनाएं दी.अब तक के पांचवें सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर 16 वर्षीय प्रज्ञानंधा ने एक ऑनलाइन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता, एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में कार्लसन को हरा दिया.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा,"हम सभी युवा प्रतिभा आर प्रज्ञानानंद की सफलता पर खुश हैं. प्रसिद्ध चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ जीतने की उनकी उपलब्धि पर गर्व है. मैं प्रतिभाशाली प्रज्ञानानंद को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं"

प्रज्ञानानंद मौजूदा एयरथिंग्स मास्टर्स के नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे क्योंकि वह स्टैंडिंग में 11 वें स्थान पर रहे और इसलिए वह कट नहीं बना सके. राउंड-रॉबिन चरण से केवल आठ ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया है.

इससे पहले प्रज्ञानानंद ने टूर्नामेंट के आठवें दौर में विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को मात दी थी.

यह नार्वे के खिलाफ शतरंज के किसी भी रूप में प्रज्ञानानंद की पहली जीत थी और लगातार तीन गेम हारने के बाद आई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

16 वर्षीय आर प्रज्ञानानंदा ने राउंड 10 और 12 में एंड्री एसिपेंको और एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक के खिलाफ दो और जीत दर्ज की. प्रगगनानंद ने दो और जीत दर्ज की थी और उन्होंने मंगलवार को नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ भी ड्रॉ खेला था

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT