Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मैरी कॉम की जीत पर बोले PM मोदी-भारतीय खेल जगत के लिए गर्व का क्षण

मैरी कॉम की जीत पर बोले PM मोदी-भारतीय खेल जगत के लिए गर्व का क्षण

मैरी कॉम ने 6 वीं बार जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड, ये कारनामा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी 

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
मैरी कॉम को खिलाड़ियों और राजनीतिक हस्तियों ने दी बधाईयां
i
मैरी कॉम को खिलाड़ियों और राजनीतिक हस्तियों ने दी बधाईयां
null

advertisement

मैरीकॉम ने एक बार फिर इतिहास दोहराया है. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में यूक्रेन की हैन्ना ओखोता को हराकर टाइटल पर कब्जा कर दिया है. मैरीकॉम ने छठवीं बार ये टाइटल जीता है. उन्होंने पहली बार 2002 और आखिरी बार 2010 में ये टाइटल जीता था.

मैरी कॉम को टाइटल जीतने पर प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद, प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र, केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल , बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने शुभकामनाएं दीं.

प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद ने लिखा,‘मणिपुर और इंडिया की ऑइकॉन, छठवीं बार वीमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतने पर बधाई मैरी कॉम. आपका ये मुकाम, हमारी बच्चियों के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा पैदा करे.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘भारतीय खेल जगत के लिए गर्व का क्षण. वीमेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैपिंयनशिप में गोल्ड जीतने पर मैरी कॉम को बधाई. जिस तत्परता से वो खेल को लेती हैं और दुनिया के मंच पर आगे बढ़ती हैं, वो प्रेरणा लेने लायक है. उनकी जीत बेहद खास है.’

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने मैरी कॉम को बधाई देते हुए लिखा कि मैरी कॉम लिविंग लीजेंड हैं और उनकी उनकी उपलब्धियां नौजवानों को बेहतर करने की प्रेरणा देती रहेंगी.

राजनीतिक शख्सियतों के अलावा खेलों से जुड़े कई लोगों ने भी मैरी कॉम को बधाई दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT