advertisement
प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) खेलों के पुरुषों की हाई जंप टी64 में सिल्वर मेडल जीता. प्रवीण 2.07 की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ ग्रेट ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम-एडवर्डस के बाद दूसरे स्थान पर रहे, क्योंकि वह तीन कोशिशों में 2.10 मीटर की दूरी तय नहीं कर सके। प्रवीण का रजत पदक टोक्यो 2020 में भारत का 11वां पदक है, जिसमें 2 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं. जीत के बाद प्रवीण ने कहा-
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी प्रवीण को बधाई देते हुए ट्वीट किया है-
भारतीय कैनोइंग स्प्रिंट प्राची यादव ने शुक्रवार को यहां चल रहे टोक्यो पैरालंपिक आयोजित सेमीफाइनल रेस में तीसरे स्थान पर रहते हुए महिला 'वा सिंगल' 200 मीटर वीएल2 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
मध्य प्रदेश के भोपाल की 26 वर्षीय प्राची पोलियो से ग्रस्त हैं, जिसकी वजह से उनकी कमर के नीचे के हिस्से में लकवा मार चुका है और नाव को हिलाने के लिए अपने ऊपरी शरीर का उपयोग करती हैं.
उन्होंने 1 मिनट 07.397 सेकंड का समय लेकर तीसरा स्थान हासिल किया और फाईनल में जगह बनाई। उन्हें सी फॉरेस्ट वाटरवे पर पांच नावों की दौड़ में ग्रेट ब्रिटेन की जीनत चिपिंगटन (1: 01.167) और कनाडा की ब्रायना हेनेसी (1: 06.316) के बाद तीसरा स्थान मिला
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)