advertisement
पृथ्वी शॉ ने दलीप ट्रॉफी फाइनल में सेंचुरी बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. 17 साल और 320 दिन की उम्र में पृथ्वी ने ये रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही वो इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज हैं. कई साल पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 17 साल और 262 दिन की उम्र में दलीप ट्रॉफी में शतक लगाया था. इस वक्त हर तरफ पृथ्वी की खूब तारीफ हो रही है.
पृथ्वी के 154 रनों की पारी की बदौलत इंडिया रेड ने पहले दिन 317/5 का स्कोर बनाया. लखनऊ में इंडिया रेड और इंडिया ब्लू की टीमों के बीच दलीप ट्रॉफी फाइनल चल रहा है. दलीप ट्रॉफी में पृथ्वी का ये शतक उनके फर्स्ट क्लास करियर का तीसरे मैच का दूसरा शतक है.
इसी साल अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में पृथ्वी शॉ ने तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई के लिए सेंचुरी जमाई और टीम को फाइनल तक पहुंचने में मदद की.
मुंबई में पृथ्वी को अगले सचिन तेंदुलकर की तरह देखा जाता है. मास्टर ब्लास्टर की ही तरह छोटे कद के पृथ्वी अपने बड़े बड़े स्कोर के लिए जाने जाते हैं. सचिन की तरह ही शिवाजी पार्क से शुरुआत करने वाले पृथ्वी फिलहाल भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं. हाल ही में वो इंग्लैंड गए और वहां काफी रन बनाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)