Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pro Kabaddi 2023: PKL 10 के दो Eliminator मैच आज, जानें संभावित टीम व मैच का समय

Pro Kabaddi 2023: PKL 10 के दो Eliminator मैच आज, जानें संभावित टीम व मैच का समय

Pro Kabaddi 2023: पहला एलिमिनेटर मैच दबंग दिल्ली केसी और पटना पाइरेट्स के बीच रात 8 बजे खेला जाएगा. वहीं दूसरा एलिमिनेटर मैच आज गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच रात 9 बजे खेला जाएगा.

अंशुल जैन
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Pro Kabaddi League&nbsp;&nbsp;</p></div>
i

Pro Kabaddi League  

(फोटो- Pro Kabaddi League)

advertisement

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी लीग का दसवां सीजन (Pro Kabaddi 2023) अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर हैं लेकिन उससे पहले आज 26 फरवरी को दो एलिमिनेटर मैच होने हैं. पहला दबंग दिल्ली केसी और पटना पाइरेट्स (DEL vs PAT) के बीच यह मैच आज हैदराबाद में रात 8 बजे खेला जाएगा. वहीं दूसरा एलिमिनेटर मैच आज 26 फरवरी को गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स (GUJ vs HAR) के बीच हैदराबाद में रात 9 बजे खेला जाएगा.

दबंग दिल्ली vs पटना पाइरेट्स, पहला एलिमिनेटर मैच

PKL 10 में दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स दो बार आमने-सामने आए और उनके दोनों मुकाबलों में जबरदस्त खेल देखने को मिला थे. लीग स्टेज के पहले मैच में दिल्ली विजयी रही, वहीं दूसरा मैच टाई रहा था. पॉइंट्स टेबल में दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स क्रमश तीसरे और छठे स्थान पर मौजूद रहे और इस मैच का विजेता 28 फरवरी को होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में पुनेरी पलटन से भिड़ेगा.

दबंग दिल्ली संभावित प्लेइंग 7

आशु मलिक (कप्तान), मीतू शर्मा, मोहित, विक्रांत, योगेश, मंजीत शर्मा और विशाल भारद्वाज.

पटना पाइरेट्स संभावित प्लेइंग 7

सचिन तंवर (कप्तान), मंजीत दहिया, सुधाकर एम, बाबू एम, कृष्णा ढुल, अंकित और मयूर कदम.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात जायंट्स vs हरियाणा स्टीलर्स दूसरा एलिमिनेटर मैच

PKL 10 में हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात जायंट्स के बीच दो मुकाबले खेले गए और दोनों मैच हरियाणा ने जीते थे. पॉइंट्स टेबल में गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स क्रमश चौथे और पांचवें स्थान पर रहे और इस दूसरे एलिमिनेटर मैच का विजेता 28 फरवरी को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना करेगा.

गुजरात जायंट्स संभावित प्लेइंग 7

फजल अत्राचली (कप्तान), राकेश, प्रतीक दहिया, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, सोमबीर, दीपक सिंह और बालाजी डी.

हरियाणा स्टीलर्स संभावित प्लेइंग 7

जयदीप दहिया (कप्तान), विनय, सिद्धार्थ देसाई, शिवम पटारे, मोहित नांदल, राहुल सेतपाल और मोहित.

Pro Kabaddi League on Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग 2023-24 सीजन 10 लाइव यहां देखें

Pro Kabaddi League 2023-24 का Live Telecast आप Star Sports Network के Star Sports Hindi और Star Sports English पर देख सकते हैं.

इसके अलावा आप Pro Kabaddi League 2023-24 को Disney+Hotstar App पर Live मैच देख सकते हैं. प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में कुल 132 लीग मुकाबलें 21 फरवरी 2024 तक होने हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT