Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रो कबड्डी लीगः हरियाणा और गुजरात ने खेला सीजन-5 का पहला टाई 

प्रो कबड्डी लीगः हरियाणा और गुजरात ने खेला सीजन-5 का पहला टाई 

गुजरात की अच्छी शुरुआत भी नहीं दे पाई हरियाणा को मात

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
गुजरात Vs हरियाणा
i
गुजरात Vs हरियाणा
(फोटोः PTI)

advertisement

प्रो कबड्डी लीग के सीजन-5 में दो नई टीमों-गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच बुधवार को खेला गया बेहद रोमांचक मुकाबला टाई रहा. गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए इस मैच का अंत 27-27 के स्कोर के साथ हुआ. यह इस सीजन का पहला टाई मैच है.

एक समय लग रहा था कि गुजरात यह मैच जीत ले जाएगी, लेकिन हरियाणा ने जबरदस्त वापसी करते हुए मैच टाई कर दिया.

गुजरात की तरफ से सुकेश हेगड़े, सुनिल कुमार, परवेश और सचिन ने तीन-तीन प्वॉइंट लिए. हरियाणा की तरफ से विकास खांडोला और सुरेंदर नाडा ने सात-सात प्वॉइंट लिए. टीम की मैच में वापसी कराने में इन दोनों खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही.

गुजरात की अच्छी शुरुआत भी नहीं दे पाई हरियाणा को मात

गुजरात ने अच्छी शुरुआत की और 4-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन हरियाणा ने फिर वापसी की और धीरे-धीरे प्वॉइंट लेकर स्कोर 8-8 से बराबर कर लिया. लेकिन गुजरात ने लगातार तीन प्वॉइंट लेकर स्कोर 11-8 कर लिया और हाफ टाइम में इसी स्कोर के साथ गई.

दूसरे हाफ में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखा गया. शरुआती मिनटों में गुजरात ने बढ़त ले ली थी, लेकिन हरियाणा एक बार फिर वापसी करने में कामयाब रही. गुजरात एक समय 22-17 से आगे थी. लेकिन 33वें मिनट में हरियाणा के विकास ने सफल रेड मारते हुए तीन प्वॉइंट हासिल किए और स्कोर 20-22 कर दिया और फिर गुजरात के पवन सेहरावत की रेड को असफल करते हुए स्कोर 23-23 से बराबर करा लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दोनों टीमों ने आखिर तक आजमाया जोर

हरियाणा ने फिर एक प्वॉइंट की बढ़त ले ली, लेकिन गुजरात ने तुरंत वापसी करते हुए स्कोर 24-24 से बराबर कर लिया. अंत के मिनट में दोनों टीमों के बीच एक-एक प्वॉइंट की जबरदस्त लड़ाई देखी गई. कभी एक टीम आगे होती तो अगले ही पल दूसरी टीम बराबरी कर लेती और इस तरह यह मैच टाई पर खत्म हुआ.

रेड से हरियाणा ने 16 तो गुजरात को 14 प्वॉइंट मिले. टैकल से दोनों टीमों के हिस्से नौ-नौ प्वॉइंट आए. ऑल आउट से दोनों टीमों ने अपने खाते में दो-दो प्वॉइंट्स का इजाफा किया. रेड प्वॉइंट में दो के अंतर को गुजरात की टीम ने दो अतिरिक्त प्वॉइंट लेकर पूरा किया.

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT