Home Sports प्रो-कबड्डी लीग: नई टीम यूपी योद्धा और गुजरात ने मारी बाजी
प्रो-कबड्डी लीग: नई टीम यूपी योद्धा और गुजरात ने मारी बाजी
25वें मैच में एक समय दबंग दिल्ली के हाथों हार के कगार पर पहुंच चुकी नई टीम गुजरात फार्च्यून जायंटस ने जीत हासिल की.
द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
i
यूपी के कप्तान नितिन तोमर.
(फाइल फोटो: Pro Kabaddi League)
✕
advertisement
वीवो-प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 में तेलुगू टाइटंस को नई टीम यूपी योद्धा से दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा.
अरेना ट्रांसस्टेडिया में शनिवार को खेले गए इस रोमांचक मैच में यूपी ने टाइटंस को 39-32 से मात दी. इससे पहले एक अगस्त को हैदराबाद में खेले गए मैच में भी यूपी ने टाइटंस को 31-18 से हराया था.
जोन-बी में राहुल चौधरी की कैप्टेंसी में टाइटंस को अब तक खेले गए आठ में से छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सीजन के अपने पहले मैच में उसने जीत हासिल की थी, वहीं उसका एक मैच ड्रॉ रहा.
गेम पाॅइंट्स
इस मैच में अपनी भरपूर कोशिश के बावजूद टाइटंस को जीत न दिला सके कैप्टन राहुल ने कुल 12 रेड पाॅइंट हासिल किए.
यूपी के कप्तान नितिन तोमर को 10 रेड पाॅइंट हासिल हुए.
यूपी ने 22 रेड पाॅइंट, 11 टैकल पाॅइंट, दो ऑल आउट और चार एक्स्ट्रा पाॅइंट हासिल किए.
तेलुगू टाइटंस को 19 रेड पाॅइंट, नौ टैकल पाॅइंट, 2 ऑल आउट पाॅइंट और 2 एक्स्ट्रा पाॅइंट हासिल किए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गुजरात ने दिल्ली को दी मात
वहीं सीजन के 25वें मैच में एक समय दबंग दिल्ली के हाथों हार के कगार पर पहुंच चुकी नई टीम गुजरात फार्च्यून जायंटस ने जीत हासिल की.
टीम ने आखिरी के 11 मिनट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बाजी पलट दी. गुजरात ने दिल्ली को 29-25 से मात दी. गुजरात अब तक खेले गए अपने पांच मैचों में से तीन मैचों में जीत हासिल कर टाॅप पर बनी हुई है, वहीं दिल्ली को चौथी बार हार का सामना करना पड़ा.
गेम पाॅइंट्स
दिल्ली ने अब तक खेले गए पांच में से सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की है. कैप्टन मेराज शेख ने इस मैच में आठ रेड पाॅइंट हासिल किए.
वहीं गुजरात के हीरो सचिन ने कुल आठ और कैप्टन सुकेश हेगड़े ने सात रेड पाॅइंट हासिल किए.
इस मैच में गुजरात ने 17 रेड पाॅइंट, सात टैकल पाॅइंट, दो ऑल आउट पाॅइंट और तीन एक्स्ट्रा पाॅइंट हासिल किए.
दिल्ली ने कुल 12 रेड पाॅइंट, आठ टैकल पाॅइंट, दो ऑल आउट और तीन एक्स्ट्रा पाॅइंट हासिल किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)