Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pro Kabaddi Auction 2018: नीलामी खत्म,मोनू गोयत सबसे महंगे खिलाड़ी

Pro Kabaddi Auction 2018: नीलामी खत्म,मोनू गोयत सबसे महंगे खिलाड़ी

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के लिए 422 खिलाड़ियों की बोली शुरू 

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ खेलते मोनू गोयत
i
बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ खेलते मोनू गोयत
(फोटो: PKL)

advertisement

  • प्रो कबड्डी लीग का छठा सीजन 19 अक्टूबर से शुरू होगा
  • कबड्डी लीग के लिए 422 खिलाड़ियों का नीलामी इवेंट खत्म
  • हरियाणा स्टीलर्स ने मोनू गोयत को 1.51 करोड़ रुपये में खरीदा
  • कैटेगरी C में बेंगलुरु बुल्स ने रेडर पवन कुमार को 52.80 लाख में खरीदा
  • 5 खिलाड़ियों की बोली 1 करोड़ से ऊपर लगी

(ग्राफिक: द क्विंट)

अभिषेक बच्चन ने की क्विंट से बात

प्रो कबड्डी ऑक्शन के दौरान बॉलीवुड एक्टर और जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक अभिषेक बच्चन ने क्विंट से बात की. कबड्डी की बढ़ती लोकप्रियता पर अभिषेक बच्चन ने कहा, सीजन 1 की शुरुआत में किसी ने नहीं सोचा था कि कबड्डी आज इस मुकाम पर पहुंचेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अब से कुछ देर में शुरू होगी नीलामी

प्रो कबड्डी लीग के छठवें सीजन के लिए आज से कुछ देर बाद मुंबई में दो दिवसीय नीलामी शुरू होने वाली है. इस नीलामी में कुल 422 खिलाड़ियों पर दांव लगाया जाएगा. इन 422 खिलाड़ियों में 87 खिलाड़ियों को फ्यूचर कबड्डी हीरोज (एफकेएच) प्रोगाम से लिया गया है, जबकि 58 विदेशी खिलाड़ी हैं. जिन 14 देशों के खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल किया गया है उनमें ईरान, बांग्लादेश, जापान, केन्या, कोरिया, मलयेशिया और श्रीलंका भी शामिल हैं. लीग में कुल 12 फ्रेंचाइजी टीमें होंगी.

नीलामी शुरू होने से पहले अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक हैं. उनकी टीम ने किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया है.

जयपुर पिंक पैंथर्स के मालिक हैं अभिषेक बच्चन(फोटो: क्विंट)
काफी टेंशन में दिख रहे हैं अभिषेक बच्चन(फोटो: क्विंट)

यू मुम्बा के हुए फजल अत्राचली

फजल अत्राचली इस सीजन में अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं(फोटो: ट्विटर)

यू मुम्बा ने फजल अत्राचली को एक करोड़ रुपये में खरीदा है. फजल ने अब तक कुल 56 मैच खेले हैं.

  • पॉजिशन- डिफेंडर लेफ्ट कॉर्नर
  • देश- ईरान
  • जन्मतिथि- 29 मार्च 1992

तेलुगू टाइटन्स के हुए अबोजर मोहाजरमिघानी

76 लाख रुपये में बिके अबोजर मोहाजरमिघानी(फोटो: ट्विटर)

तेलुगू टाइटन्स ने ईरान के अबोजर मोहाजरमिघानी को 76 लाख रुपये में खरीदा है.

  • पॉजिशन- डिफेंडर
  • देश- ईरान
  • जन्मतिथि- 19 मई 1989

बंगाल वॉरियर्स के हुए जंग कुन ली

(फोटो: ट्विटर)

बंगाल वॉरियर्स ने अपने स्टार खिलाड़ी जंग कुन ली को इस बार भी अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

  • पॉजिशन- रेडर
  • देश- कोरिया

फजल अत्राचली 1 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाले पहले खिलाड़ी

फजल अत्राचली प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अभी तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. यू मुम्बा ने इन्हें एक करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले नितिन तोमर सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिन्हें पिछले सीजन में यूपी योद्धा ने 93 लाख रुपये में खरीदा था.

बता दें, नीलामी में हिस्सा लेने वाली 12 टीमों में हर एक के पास कुल 4 करोड़ रुपये का बजट है और एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में 18 से 25 खिलाड़ी रख सकती है. ऐसे में फजल की 1 करोड़ में नीलामी बड़ी डील साबित हो सकती है.

दांग जू हांग बेंगलुरु बुल्स में शामिल

(फोटो: ट्विटर)

बेंगलुरु बुल्स ने दांग जू हांग को 8 लाख रुपये में खरीदा है.

  • पॉजिशन- ऑल राउंडर
  • देश- साउथ कोरिया

अबुल फजल मघसोडलू भी यू मुम्बा में शामिल

यू मुम्बा ने एक और विदेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

(फोटो: ट्विटर)

कबड्डी लीग के डायरेक्टर चारू शर्मा ने क्विट से बात की

कबड्डी लीग के डायरेक्टर चारू शर्मा ने क्विट से कहा, “कबड्डी हमारे देश भारत का खेल है. अब दुनिया इसे समझ रही है, देख रही है और काफी देश खेल रहे हैं.”

12 टीमों की फिलहाल की स्थिति

प्रो कबड्डी लीग की 12 टीमों में से गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने अभी तक सबसे ज्यादा (11) खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. 4 करोड़ के बजट में से गुजरात के पास करीब 2.00 करोड़ रुपये अभी बाकी है. जबकि सबसे ज्यादा बजट जयपुर पिंक पैंथर्स (3.52 करोड़) और यूपी योद्धा (3.57 करोड़) के पास बचा है.

(फोटो: ट्विटर)

प्रो कबड्डी लीग नीलामी-6 का दूसरा राउंड 6:30 बजे होगा शुरू

6:30 बजे से भारतीय खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होगी. ए कैटेगरी में टॉप खिलाड़ियों की नीलामी 20 लाख रुपये के बेस प्राइस से शुरू होगी.

12 फ्रेंचाइजी में से नौ टीमों ने पहले ही 21 खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन किया है. हर टीम 18-25 खिलाड़ी अपने टीम में ले सकती है.

दीपक हुडा को जयपुर ने 1.15 Cr में खरीदा

जयपुर पिंक पैंथर्स ने दीपक निवास हुडा को 1.15 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस डील के बाद ऑल राउंडर दीपक हुडा सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

  • पॉजिशन- ऑल राउंडर
  • कैटेगरी- ए
  • राज्य- हरियाणा
  • मैच- 81
  • रेड पॉइंट्स- 514
(फोटो: Pro Kabaddi)

सुरिंदर नाडा को हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा

हरियाणा स्टीलर्स ने स्टार डिफेंडर सुरिंदर नाडा को 75 लाख रुपये में खरीदा है. सीजन 5 में भी सुरिंदर हरियाणा स्टीलर्स में थे. उन्होंने सीजन 5 में सबसे ज्यादा 80 टैकल पाॅइंट लेकर रिकाॅर्ड बनाया था.

(फोटो: क्विंट)
(फोटो: क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जयपुर पिंक पैंथर्स के हुए संदीप धूल

जयपुर पिंक पैंथर्स ने एक और बिड जीत ली है. संदीप धूल को 66 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

(फोटो: क्विंट)

नितिन तोमर ने पिछले सीजन का रिकॉर्ड तोड़ा

सीजन-5 में नितिन तोमर सबसे महंगे खिलाड़ी थे. उन्हें यूपी योद्धा ने 93 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन इस बार पुनेरी पल्टन ने तोमर को पिछली बार से भी ज्यादा कीमत (1.15 करोड़) में खरीदा है. ये इस सीजन की दूसरी सबसे ऊंची बोली है.

(फोटो: Pro Kabaddi)

जयपुर को 30 लाख में मिले कैप्टन अनूप कुमार

अपनी कप्तानी में भारत को कबड्डी वर्ल्ड कप जिताने वाले अनूप कुमार को बोनस का बादशाह भी कहा जाता है. प्रो कबड्डी लीग के पहले सीजन में इन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब दिया गया. अनूप 5 सीजन में लगातार मुंबई की तरफ से खेल चुके हैं. इस बार सीजन-6 में अनूप कुमार जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलेंगे.

(फोटो: Pro Kabaddi)

राहुल चौधरी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1.29 Cr में बिके

(फोटो: Pro Kabaddi)

दीपक हुडा और नितिन तोमर को पछाड़ते हुए अब राहुल चौधरी की सबसे ऊंची बोली लग गई है. तेलगु टाइटंस ने अपने पुराने कैप्टन राहुल चौधरी को 1.29 करोड़ में खरीद लिया है.

तेलगु टाइटंस के कैप्टन रहे और भारतीय कबड्डी के पोस्टर ब्वॉय राहुल चौधरी प्रो कबड्डी लीग के सीजन 4 के बेस्ट रेडर रहे थे. ओवरऑल राहुल 710 पॉइन्ट्स के साथ टॉप रेडर की लिस्ट में शीर्ष पर काबिज हैं.

1.51 करोड़ में हरियाणा से जुड़े मोनू गोयत

सभी बोलियों को पीछे छोड़ते हुए हरियाणा ने ऑक्शन में मोनू गोयत के लिए लगाई रिकॉर्ड बोली. मोनू गोयत ने राहुल चौधरी को भी पीछे छोड़ दिया है.

हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें 1.51 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. इन्होंने अभी तक कुल 39 मैचों में 250 रेड पाॅइंट बनाए हैं.

(फोटो: Pro Kabaddi)

क्या मोनू गोयत प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बने रहेंगे?

Category A: यूपी योद्धा के हुए रिशांक देवाडीगा

यूपी योद्धा ने अपने पिछले सीजन के रेडर रिशांक देवाडीगा को वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया है. सीजन-6 में रिशांक को 1.11 करोड़ रुपये में खरीदा गया है.

Category A: 20 लाख में बिके मंजीत छिल्लर

तमिल थलाइवाज ने मंजीत छिल्लर को अपनी टीम में शामिल किया है. प्रो कबड्डी के इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल पाॅइंट अपने नाम करने वाले खिलाड़ी हैं मंजीत छिल्लर. इनके पास कुल 243 टैकल पाॅइंट हैं.

(फोटो: Pro Kabaddi)

कैटेगरी B के खिलाड़ियों की बोली लगी

नीलामी के दूसरे दिन आज लीग के कैटेगरी B के खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. नीलामी में जिन टीमों ने सबसे ऊंची बोली लगाई, उनमें टॉप 3 में यूपी, दिल्ली और हरियाणा के टीम शामिल रहे.

Pro Kabaddi Auction: कैटेगरी B की नीलामी पूरी हुई

कैटेगरी B के खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके लिए बेस प्राइस 12 लाख रुपये रखा गया था. यूपी योद्धा ने प्रशांत कुमार राय को 79 लाख रुपये में खरीदा. दबंग दिल्ली ने चंद्रन रंजीत को 61.25 लाख में खरीदा, जबकि हरियाणा स्टीलर्स ने विकास खंडोला को 47 लाख रुपये में खरीदा.

Pro Kabaddi Auction: Category C में 52.8 लाख में बिके पवन कुमार

प्री कबड्डी ऑक्शन-6 के दूसरे दिन कैटेगरी सी में सबसे महंगी बोली बेंगलुरु बुल्स ने लगाई है. बेंगलुरु ने रेडर पवन कुमार को 52.80 लाख रुपये में खरीदा है. पवन के 32 मैचों में 65 रेड पॉइंट्स हैं.

(फोटो: ट्विटर)

पवन कुमार की ये बोली कैटेगरी ए के खिलाड़ियों से भी ज्यादा है. एक दिन पहले जयपुर पिंक पैंथर्स ने कैप्टन अनूप कुमार को 30 लाख रुपये में खरीदा था.

बता दें, कैटेगरी ए के खिलाड़ियों का बेस प्राइज 20 लाख, कैटेगरी बी का प्राइज 12 लाख और कैटेगरी सी के खिलाड़ियों का बेस प्राइज 8 लाख रुपये है.

Pro Kabaddi Auction: Category C में एक और महंगी नीलामी

कैटेगरी सी में यू मुम्बा ने एक और महंगी बोली लगाई है. यू मुम्बा ने सिद्धार्थ देसाई को 36.4 लाख रुपये में खरीदा है.

(फोटो: ट्विटर)

सीजन-6 की यू मुम्बा ऐसी पहली फ्रेंचाइजी बन गई है जिसने अपनी टीम में 18 खिलाड़ी पूरे कर लिए हैं. अभी यू मुम्बा के पास 59.50 लाख का फंड बचा है.

(फोटो: ट्विटर)

Pro Kabaddi Auction: यू मुम्बा के हुए अभिषेक सिंह

यू मुम्बा ने गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स, तमिल थलाइवाज और जयपुर पिंक पैंथर्स से ऊंची बोली लगाकर एक और रेडर को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. मुम्बा ने रेडर अभिषेक सिंह को 42.8 लाख रुपये में खरीदा.

(फोटो: ट्विटर)

ऑक्शन खत्म, 12 टीमों के पास कितना फंड बाकी, देखिए यहां

Published: 30 May 2018,03:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT