advertisement
प्रो कबड्डी लीग के के पांचवें सीजन के दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने तेलुगू टाइटंस को हरा दिया. टीम ने टाइटंस को 35-29 से हराया. हैदराबाद के गाचीबावली स्टेडियम में खेले गए मैच में दोनों टीमों में शुरू से ही अच्छी टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में पटना की टीम बाजी मार ले गई.
पटना के कैप्टन प्रदीप नरवाल ने अपना शानदार परफाॅर्मेंस देते हुए 15 रेड प्वाइंट्स जुटाए.
पटना ने रेड से 22, टैकल से 10, ऑल आउट से दो प्वाइंट्स हासिल किए और अपने हिस्से में एक एक्स्ट्रा पाॅइंट भी डाला. वहीं टाइटंस ने रेड से 18, टैकल से आठ और ऑल आउट से दो पाॅइंट के साथ ही एक एक्स्ट्रा पाॅइंट भी जोड़ा.
इससे पहले दंबग दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में जयुपर पिंक पैंथर्स को 30-26 से हरा दिया.
इस मैच में एक समय दिल्ली की टीम कमजोर लग रही थी और हाफ टाइम तक जयपुर उससे सात पाॅइंट्स आगे थी, लेकिन ईरानी खिलाड़ी मिराज शेख की कप्तानी वाली दिल्ली ने पलटवार किया और दूसरे हाफ में पासा पलटते हुए मैच अपने नाम किया.
रेड से दिल्ली ने 13 पाॅइंट्स, टैकल से 12 पाॅइंट्स और ऑल आउट से चार पाॅइंट्स हासिल किए. टीम ने एक एक्स्ट्रा पाॅइंट भी अपने खाते में जोड़ा. जयपुर की टीम रेड से 15 पाॅइंट हासिल करने में सफल रही. टैकल से उसने चार पाॅइंट अर्जित किए जबिक ऑल आउट से दो पाॅइंट जुटाए. उसके हिस्से पांच एक्स्ट्रा पाॅइंट भी आए.
टीमों को इस बार दो जोन में बांटा गया है. जोन ए में यू मुम्बा, जयपुर पिंक पैंथर्स, दबंग दिल्ली, पुणेरी पलटन, हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फार्च्यून सुपर जायंट्स शामिल है.
ग्रुप बी में पटना पाइरेट्स, तेलुगू टाइटन्स, बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज शामिल हैं. हर दिन दोनों जोन की टीमें आपस में भिड़ेंगी.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)