Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रो-कबड्डी के खेल में खिलाड़ियों के अलावा और भी हैं कई स्टार

प्रो-कबड्डी के खेल में खिलाड़ियों के अलावा और भी हैं कई स्टार

प्रो-कबड्डी में टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले खिलाड़ियों के अलावा भी कई लोग हैं जो इस गेम का रोमांच बढ़ा रहे हैं.

मेघनाद बोस
स्पोर्ट्स
Published:


प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सीजन चल रहा है
i
प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सीजन चल रहा है
(फोटो: मेघनाद बोस / द क्विंट)

advertisement

कबड्डी...कबड्डी... कबड्डी.... कल तक मोहल्ले की धूल-मिट्टी में खेलते लोगों के मुंह से ये आवाज आती थी लेकिन अब ये आवाज लाइट और कैमरा की मदद से टीवी पर भी सुनाई देती है. प्रो कबड्डी लीग का पांचवां सीजन चल रहा है. जैसे-जैसे प्रो कबड्डी का खुमार लोगों के सर पर चढ़ता जा रहा है, राकेश कुमार, संदीप नरवाल, मजीत छिल्लर जैसे नाम घर-घर में फेमस होने लगे हैं.

प्रो-कबड्डी के स्टार खिलाड़ी और यू मुम्बा टीम के कप्तान अनूप कुमार ने द क्विंट से बात करते हुए कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कबड्डी भारत में इस तरह से मशहूर हो जायेगा.”

(फोटो: मेघनाद बोस / द क्विंट)

लेकिन टीवी स्क्रीन पर दिखने वाले खिलाड़ियों के अलावा भी कई लोग हैं जो इस गेम का रोमांच बढ़ा रहे हैं. ऐसे ही स्क्रीन के पीछे वाले स्टार्स के बारे में जानने के लिए हम पहुंचे नागपुर के मनकापुर स्टेडियम. आइए आपको भी बताते हैं ऐसे ही कुछ खास लोगों के बारे में.

कबड्डी-कबड्डी की आवाज के साथ कमेंटेटर की जादूगरी

टीवी पर अक्सर प्रो कबड्डी के मैच के दौरान सुनाई देने वाली आवाज कमेंटेटर तरुण तनेजा की होती है (फोटो: मेघनाद बोस / द क्विंट)

“मंजीत छिल्लर अपने डू और डाई रेड पर हैं, दोनों टीमों का स्कोर 31-31 से बराबरी पर है... और क्या जयपुर पिंक पैंथर को मंजीत अपने तिकड़म से चित कर पाएंगे? जी हां, मंजीत ने कर दिया कमाल... और ये जीत का डंका बज गया है..” अक्सर ऐसी आवाज टीवी पर प्रो कबड्डी के मैच के दौरान सुनाई देती है. ये आवाज होती है कमेंटेटर तरुण तनेजा की. तरुण तनेजा की आवाज दर्शकों को टीवी से चिपक कर बैठने को मजबूर कर देती है.

डॉक्टर ऑन ड्यूटी

खिलाड़ियों को चोट से उबारने में कोई मददगार साबित होता है तो वो होते हैं डॉक्टर (फोटो: मेघनाद बोस / द क्विंट)

कबड्डी एक ऐसा खेल है जहां चोट लगना आम बात है. ऐसे में खिलाड़ियों को चोट से उबारने में कोई मददगार साबित होता है तो वो है डॉक्टर. मैच के दौरान डॉक्टर मैट से 20 मीटर की दूरी के अंदर ही रहते हैं. अगर मैच के दौरान किसी खिलाड़ी को चोट लग जाए तो डॉक्टर तुरंत एक्शन में आ जाते हैं.

मैस्कॉट एक बहरूपिया है

सर्कस, शॉपिंग मॉल, पार्क में कभी शेर तो कभी हाथी कभी भालू वाला मैस्कॉट तो देखा ही है. लेकिन अब प्रो कबड्डी में भी अलग-अलग टीम अपने मैस्कॉट से दर्शकों का मनोरंजन कराते हैं. जैसे बेंगलुरु बुल्स टीम का मैस्कॉट है एक सांढ़, वैसे ही पटना पाइरेट्स का समुद्री डाकू मैस्कॉट.

बेंगलुरु बुल्स टीम का मैस्कॉट (फोटो: मेघनाद बोस / द क्विंट)

डायरेक्टर साहब

इज्जापर्ददी प्रसाद 'कबड्डी' राव. इन्हें लोग कबड्डी राव भी कहते हैं. राव साहब को द्रोणाचार्य अवार्ड भी मिल चुका है. वो लगभग दो दशक तक भारतीय कबड्डी टीम के कोच भी रह चुके हैं. वो प्रो कबड्डी टूर्नामेंट के तकनीकी निदेशक के रूप में काम करते हैं.

प्रो कबड्डी टूर्नामेंट के तकनीकी निदेशक इज्जापर्ददी प्रसाद ‘कबड्डी’ राव. (फोटो: मेघनाद बोस / द क्विंट)

भारतीय कबड्डी के "मिटटी से मैट" तक के सफर में राव का बहुत अहम योगदान है.

यहां जज को रेफरी कहते हैं

कृष्णा चंद पिछले दो दशक से कबड्डी के मैचों में रेफरी के तौर पर काम कर रहे हैं. (फोटो: मेघनाद बोस / द क्विंट)

बॉक्सिंग, फुटबॉल की तरह इसमें भी रेफरी कई अहम फैसले लेते हैं. क्रिकेट की तरह इसमें भी रिव्यु का ऑप्शन है. रिव्यु के लिए रेफरी का रोल बहुत अहम होता है. पिछले कई सालों तक कृष्णा हेमचंद हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक स्कूल में फिजिकल एजुकेशन के टीचर के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन प्रो कबड्डी लीग के आने के बाद कृष्णा चंद अब रेफरी बन गए हैं.

कैमरे की नजर से बचना मुश्किल है

रेडर हवा में था या डिफेंडर ने उसे पाले से बाहर फेंक दिया है, हर एक एक्शन पर कैमरे की नजर है. वहीं मीडिया कैमरे ने भी इस खेल को और बड़ा बना दिया है.

(फोटो: मेघनाद बोस / द क्विंट)

प्रो कबड्डी इतना फेमस हो चुका है कि अमेरिका की न्यूयॉर्क टाइम्स भी इसे लेकर एक फीचर स्टोरी बन रही है. न्यूयॉर्क टाइम्स के अतुल लोके बताते हैं, “अगर इस खेल के बारे में ज्यादा जानना है तो आप को किसी एक टीम को फॉलो करना होगा. इसलिए मैं यू मुम्बा के साथ यात्रा कर रहा हूं.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

[ क्‍या आप अपनी मातृभाषा से प्‍यार करते हैं? इस स्‍वतंत्रता दिवस पर द क्‍व‍िंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्‍यों और किस तरह प्‍यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT