Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pro Kabaddi 2023 Points Table: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10, नई प्वाइंट टेबल यहां चेक करें

Pro Kabaddi 2023 Points Table: प्रो कबड्डी लीग सीजन 10, नई प्वाइंट टेबल यहां चेक करें

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में कुल 132 लीग मुकाबलों का आयोजन 2 दिसंबर 2023 से 21 फरवरी 2024 तक होना हैं.

अंशुल जैन
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>  Pro Kabaddi League 2023</p></div>
i

Pro Kabaddi League 2023

(फोटो: Pro Kabaddi League)

advertisement

Pro Kabaddi 2023: प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi 2023) का 10वां सीजन (PKL 10) शुरु हो गया है. पीकेएल सीजन 10 कैरावन फॉर्मेट में भारत के 12 शहरों अहमदाबाद, बैंगलोर, पुणे, चेन्नई, नोएडा, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, पटना, दिल्ली, कोलकाता और पंचकुला में आयोजित किया जा रहा है, इसके बाद प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे. प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में कुल 132 लीग मुकाबलों का आयोजन 2 दिसंबर 2023 से 21 फरवरी 2024 तक होना हैं.

Pro Kabaddi League 2023 Points Table: प्रो कबड्डी लीग पॉइंट्स टेबल (अंक तालिका)

Pro Kabaddi League 2023 Points Table

(फोटो-गूगल)

प्रो कबड्डी प्वाइंट्स सिस्टम

हर मैच जीतने वाली टीम को 5 अंक मिलते हैं. हारने वाली टीम अगर हार के अंतर को 7 या उससे कम रखती है, तो उन्हें भी एक अंक मिलता है. इसके अलावा मुकाबला टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को 3-3 अंक मिलते हैं. अंक तालिका में टॉप 6 में रहने वाली टीमें सीधे प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अभी तक पटना पाइरेट्स सबसे ज्यादा तीन बार Pro Kabaddi League चैंपियन बनी है. जयपुर पिंक पैंथर्स ने दो बार PKL ट्रॉफी जीती है. इसके अलावा यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स, बंगाल वॉरियर्स और दबंग दिल्ली केसी एक-एक बार PKL चैंपियन बनी हैं.इस साल देखना दिलचस्प होगा कि कोई नया चैंपियन देखने को मिलता है या कोई पुरानी टीम ही एक बार फिर खिताबी जीत दर्ज करती है.

प्रो कबड्डी लीग 2023 सीजन 10 लाइव यहां देखें

प्रो कबड्डी लीग 2023 सीजन 10 का लाइव आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकेंगे. इसके अलावा आप डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप डाउनलोड कर भी मैच का मजा ले सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT