Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रो-कबड्डी लीग के चौथे सीजन में दिखेगा ‘असली पंगा’

प्रो-कबड्डी लीग के चौथे सीजन में दिखेगा ‘असली पंगा’

लीग का प्रसारण अमेरिका, ब्रिटेन, सब-सहारा अफ्रीका, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका सहित कुल 114 क्षेत्रों में होगा.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
(फोटो: PTI)
i
(फोटो: PTI)
null

advertisement

3 सफल सीजन और देश में कबड्डी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के साथ एक फिर दर्शकों को रोमांचित करने को तैयार है प्रो-कबड्डी लीग. इस सीजन की शुरुआत शनिवार शाम से होगी. पहला मैच होगा पुनेरी पल्टन और तेलुगू टाइटंस टीमों के बीच.

इसके बाद सीजन-2 के चैम्पियन यू मुम्बा और पहले सीजन के विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स टीमों के बीच भी मुकाबला होगा.

सीजन-4 एक नई कबड्डी थीम के साथ शुरू होगा. नाम होगा ‘असली पंगा’.

गौरतलब है कि प्रो-कबड्डी लीग के बीते तीन सीजन टेलीविजन टीआरपी के कई बड़े रेकॉर्ड ध्वस्त कर चुके हैं.

जुटेंगे फिल्मी जगत के तमाम सितारे

  • मुंबई में हो रहे शुरुआती मैच का उद्घाटन अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा के राष्ट्रगान से होगा.
  • उद्घाटन समारोह में गायक हरिहरन, अभिनेता मकरंद देशपांडे और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भी मौजूद रहेंगी.
  • सीजन-4 में फिल्म जगत से नए कलाकार जुड़े हैं.
  • राणा दग्गुबाती, पुनीत राजकुमार एवं दिलजीत दोसांझ को इस सीजन के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

12 देशों के खिलाड़ी शामिल

स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग ने खिलाड़ियों और टीमों के प्रति लोगों के मन में एक तरह की वफादारी पैदा की है. यह इस खेल के लिए अच्छा संकेत है.
<b> जनार्दन सिंह गहलोत, प्रमुख, अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ</b>

इस सीजन में 12 देशों से कुल 24 विदेशी खिलाड़ी आठ टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे. इन देशों में ईरान, केन्या, जापान, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन शामिल हैं.

स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग अमेरिका, ब्रिटेन, सब सहारा अफ्रीका, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका सहित कुल 114 क्षेत्रों तक पहुंचेगी. सीजन-3 में टीवी व्यूअरशिप में 36 फीसदी इजाफा देखा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Jun 2016,12:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT