advertisement
3 सफल सीजन और देश में कबड्डी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के साथ एक फिर दर्शकों को रोमांचित करने को तैयार है प्रो-कबड्डी लीग. इस सीजन की शुरुआत शनिवार शाम से होगी. पहला मैच होगा पुनेरी पल्टन और तेलुगू टाइटंस टीमों के बीच.
इसके बाद सीजन-2 के चैम्पियन यू मुम्बा और पहले सीजन के विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स टीमों के बीच भी मुकाबला होगा.
गौरतलब है कि प्रो-कबड्डी लीग के बीते तीन सीजन टेलीविजन टीआरपी के कई बड़े रेकॉर्ड ध्वस्त कर चुके हैं.
इस सीजन में 12 देशों से कुल 24 विदेशी खिलाड़ी आठ टीमों के लिए खेलते नजर आएंगे. इन देशों में ईरान, केन्या, जापान, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन शामिल हैं.
स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग अमेरिका, ब्रिटेन, सब सहारा अफ्रीका, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका सहित कुल 114 क्षेत्रों तक पहुंचेगी. सीजन-3 में टीवी व्यूअरशिप में 36 फीसदी इजाफा देखा गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)