advertisement
प्रो कबड्डी लीग 2017 अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. 12 हफ्तों तक मैट पर जमकर धमाचौकड़ी हुई और अब कुछ ही घंटों में इस सीजन के चैंपियन का पता लग जाएगा. 136 मैच खेले गए और अब टॉप-3 टीमें बची हैं. अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स फाइनल में प्रवेश कर चुकी है तो वहीं बंगाल वॉरियर्स और पटना पायरेट्स फाइनल का टिकट कटाने के लिए क्वालीफायर-2 में आमने-सामने होंगी. क्वालीफायर-2 26 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला शनिवार यानी 28 अक्टूबर को होगा.
गुजरात की टीम प्रो-कबड्डी लीग में अपना पहला सीजन खेल रही थी और पहले ही एंट्री में उन्होंने कमाल करते हुए फाइनल में जगह बनाई. गुजरात क्वालीफायर-1 में बंगाल वॉरियर्स को 42-17 से हराकर फाइनल में पहुंचे थे. इस टीम के लिए ये सबसे अच्छा सीजन रहा है. लीग स्टेज में गुजरात ग्रुप-ए में थे जहां उन्होंने 15 जीत के साथ सबसे ज्यादा 87 पॉइंट हासिल किए थे. इन 15 में से 5 जीत उन्हें घर पर मिलीं. इस पूरे सीजन गुजरात इकलौती टीम है जो अपने घर में एक भी मैच नहीं हारी.
सचिन तंवर और रोहित गुलिया जैसे युवा खिलाड़ियों ने इस टीम के अटैक को शानदार तरीके से संभाला. तो वहीं फैजल अत्राचली और अबोजार की ईरानी जोड़ी ने टीम के डिफेंस को अलग ही लेवल की मजबूती दी. ये टीम इस सीजन की सबसे बैलेंस्ड टीम है. इस बार प्रो-कबड्डी लीग में गुजरात की जीत पर ही सभी लोग दांव लगा रहे हैं.
पिछले दो बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स के पास इस बार भी खिताब जीतने का बड़ा मौका है. पटना की टीम ने तीसरे एलिमिनेटर में पुणेरी पल्टन को 42-32 से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई. टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है. एलिमिनेटर में प्रदीप ने अकेले दम पर 19 पॉइंट लेकर खेल का रुख ही बदल दिया. प्रदीप नरवाल ने इस सीजन सबसे ज्यादा 327 पॉइंट लिए हैं.
ग्रुप-बी में सबसे ज्यादा अंक लेने वाली ये टीम भी चैंपियन बनने की बड़ी दावेदार है. पिछले सीजन आखिरी पायदान पर रहने वाली बंगाल वॉरियर्स टीम ने इस बार पासा ही पलट कर रख दिया है. मनिंदर सिंह जैसे खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के बलबूते बंगाल वॉरियर्स क्वालीफायर-2 तक पहुंच गए हैं. बंगाल की टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं जो अपने दम पर बाजी पलट सकते हैं.
इस सीजन में बंगाल और पटना की टीमें तीन बार आमने-सामने आईं, जिसमें से दो बार मैच टाई हुआ और एक मुकाबला बंगाल ने जीता. ऐसे में पटना के खिलाफ उनका मैच काफी रोमांचक होगा और वो जीत के बड़े दावेदार के तौर पर उतरेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)