Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019प्रो रेसलिंग लीग का आगाज, इन 5 सितारों का दंगल मिस मत करना!

प्रो रेसलिंग लीग का आगाज, इन 5 सितारों का दंगल मिस मत करना!

9 जनवरी को दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में प्रो रेसलिंग लीग का तीसरा सीजन शुरु होगा.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
प्रो रेसलिंग लीग का तीसरा सीजन 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. 
i
प्रो रेसलिंग लीग का तीसरा सीजन 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. 
(फोटो:Reuters/Facebook/Geeta Phogat )

advertisement

9 जनवरी को दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में प्रो रेसलिंग लीग का तीसरा सीजन शुरु होगा. लीग के पहले ही दिन भारतीय पहलवानी की पहचान और ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके सुशील कुमार मैट पर अपना जादू बिखेरेंगे. इस साल टूर्नामेंट में 20 ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं.

इस बार वीर मराठा प्रो रेसलिंग लीग में अपना पहला सीजन खेलेगी. महिला और पुरुष दोनों के लिए इस बार वजन कैटेगरी बदली गई है. पुरुषों के 74 किलोग्राम और 97 किलोग्राम वर्ग को 92 किलोग्राम और 125 किलोग्राम वर्ग से बदल दिया गया है तो वहीं महिलाओं में 62 और 76 किलोग्राम वर्ग की जगह 58 और 75 किलोग्राम वर्ग ने ले ली है.

टीमें

दिल्ली सुल्तान, मुंबई महारथी, यूपी दंगल, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, हरियाणा हैमर्स, वीर मराठा

कैटेगरी

पुरुष: 57 kg, 65 kg, 74 kg, 92 kg, 125 kg
महिला: 50 kg, 57 kg, 62 kg, 76 kg

एक नजर उन 5 खिलाड़ियों पर जो इस सीजन मचा सकते हैं धमाल

सुशील कुमार

दो बार के ओलंपिक मेडल विजेता, सालों का अनुभव और वापसी पर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड- ये बड़ी वजह रहीं कि प्रो रेसलिंग ऑक्शन में सुशील कुमार को सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर चुना गया. दिल्ली सुल्तान ने सुशील पर सबसे बड़ी बोली लगाई और 23 दिसंबर 2017 को बपरोला के इस पहलवान को उनके बेस प्राइज 25 लाख से दोगुनी रकम 55 लाख में खरीदा.

सुशील कुमार भारत के लिए ओलंपिक में दो मेडल जीत चुके हैं(फोटो: Reuters)

लगभग तीन साल के बाद प्रतिस्पर्धात्मक कुश्ती में वापसी करते हुए सुशील कुमार ने इंदौर में हुए सीनियर नेशनल्स का गोल्ड मेडल जीता. हालांकि उनकी ये जीत विवादों में भी रही जब 3 साथी पहलवानों ने उन्हें वॉकओवर दे दिया. उसके बाद उन्होंने कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप, साउथ अफ्रीका में गोल्ड जीता और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए क्वॉलीफाई किया.

हालांकि प्रो रेसलिंग का सफर सुशील के लिए आसान नहीं रहेगा. जिस 74 किलोग्राम वर्ग में वो मैट पर उतरेंगे वहां उन्हें यूरोपियन चैंपियन जबरायिल हसनोव, ओलंपिक मेडलिस्ट अकजूरेक तानातरोव, एशियन चैंपियन बेकजोद अब्दुराखमोनो जैसे सितारों से भिड़ना पड़ेगा

गीता फोगाट

भारत के पसंदीदा ‘दंगल गर्ल’ गीता फोगाट को यूपी दंगल की टीम ने 28 लाख में खरीदा था. 29 साल की गीता 62 किलोग्राम कैटेगरी में मुंबई मराठा की साक्षी मलिक और हरियाणा हैमर्स की सरिता मान से भिड़ेंगी.

प्रेक्टिस करते हुए गीता फोगाट(फोटो: Reuters)

टीवी रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेने के बाद, गीता मैट पर वापिस लौटीं और उन्होंने ऑल इंडिया पुलिस चैंपियनशिप में गोल्ड जीता. उसके बाद उन्होंने 59 किलोग्राम कैटेगरी में नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप जीती. गीता ने दिसंबर में हुई कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता लेकिन 57 किलोग्राम कैटेगरी में पूजा ढांडा से हारने के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाईं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

साक्षी मलिक

रियो ओलंपिक 2016 में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक को मुंबई महारथी ने 39 लाख रुपए में खरीदा. 58 किलोग्राम कैटेगरी में दुनिया की नंबर-5 खिलाड़ी बनने के बाद साक्षी वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में राउंड ऑफ 16 से ही बाहर हो गईं. हालांकि उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जरूर जीते.

साक्षी मलिक पर रेसलिंग लीग में सभी की निगाहें होंगी(फोटो: PTI)

दिसंबर में, साक्षी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए भारत की 62 किलोग्राम वर्ग वाली टीम में जगह बना ली है.

विनेश फोगाट

रियो ओलंपिक 2016 के दौरान विनेश फोगाट के पैर में बहुत भयंकर चोट लगी थी(फोटो: AP)

विनेश फोगाट अपनी बड़ी बहन गीता के सात यूपी दंगल का हिस्सा होंगी. विनेश को यूपी ने 40 लाख रुपए में खरीदा. सुशील कुमार के बाद वो सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी हैं. वो 50 किलोग्राम वर्ग में भिडे़ंगी और वीर मराठा टीम की तरफ से उनकी चचेरी बहन रितु फोगाट उनके सामने होंगी.

रियो ओलंपिक में चोट की वजह से दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बाहर होने वाली विनेश ने 55 किलोग्राम वर्ग में एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. हालांकि वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में वो 48 किलोग्राम वर्ग में राउंड ऑफ 16 से ही बाहर हो गई थीं. विनेश ने 55 किलोग्राम की कैटेगरी में नेशनल और कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता और 2018 CWG खेलों के लिए 50 किलोग्राम वर्ग में क्वॉलीफाई किया.

बजरंग पुनिया

योगेश्वर दत्त चाहे इस प्रो रेसलिंग लीग में भाग न ले रहे हों लेकिन उनके शागिर्द बजरंग पुनिया मैट पर अपना जौहर दिखाएंगे. 23 साल के पुनिया 65 किलोग्राम कैटेगरी में भिड़ेंगे. यूपी दंगल ने उन्हें 25 लाख रुपए में खरीदा है.

बजरंग पुनिया यूपी दंगल की टीम में हैं(फोटो: PTI)

बजरंग के सामने रूस के ओलंपिक चैंपियन सोसलान रामोनोव, मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन हाजी एलियेव जैसे खिलाड़ी होंगे. पुनिया ने एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए इकलौता गोल्ड मेडल जीता साथ ही उन्होंने अंडर-23 सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT