advertisement
Pro Kabaddi League 2024 Final Match: प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन (PKL 10) का फाइनल मुकाबला 1 मार्च 2024 को हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पल्टन (PUN vs HAR) के बीच खेला जाएगा. हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 31-27 से हराकर पहली बार फाइनल में प्रवेश किया. वहीं, पुनेरी पल्टन तीन बार की चैंपियन और प्रो कबड्डी लीग के इतिहास के सबसे मजबूत टीम मानी जाने वाली पटना पाइरेट्स को मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई हैं.
PKL 10 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा.
प्रो कबड्डी लीग 2024 का फाइनल मैच हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा.
PKL 10 के फाइनल मैच का लाइव प्रसारण व स्ट्रीमिंग कहां होगी.
प्रो कबड्डी लीग फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और ऑनलाइन आप इसे डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख पाएंगे.
PKL 10 के सेमीफाइनल मैच का समय.
हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पल्टन (PUN vs HAR) फाइनल मुकाबला रात 8 बजे से खेला जाएगा.
पुणेरी पलटन टीम: अभिनेश नादराजन, गौरव खत्री, संकेत सावंत, पंकज मोहिते, असलम इनामदार, मोहित गोयत, आकाश शिंदे, बादल सिंह, आदित्य शिंदे, मोहम्मदरेजा शादलूई चियान्नेह, वाहिद रेजाइमर, अहमद मुस्तफा इनामदार, ईश्वर, हरदीप.
हरियाणा स्टीलर्स टीम: चंद्रन रंजीत, के प्रपंजन, सिद्दार्थ देसाई, विनय, तेजस पाटिल, शिवम पटारे, विशाल टेट, घनश्याम मगर, हसन बलबूल, हरदीप, जयदीप दहिया, राहुल सेठपाल, रवींद्र चौहान, मोहित नंदल, मोनू हुडा, नवीन कुंडू। हर्ष, सनी सहरावत, मोहित, हिमांशु चौधरी, आशीष.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)