advertisement
IPL 10 के 55वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. ये ही नहीं, 18 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में वो दूसरे नंबर पहुंच गई है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद तीसरे नंबर पर खिसक गई है.
दूसरी तरफ, पंजाब का सफर खत्म हो गया है.
पंजाब की टीम पहले बैटिंग करते हुए 15.5 ओवर में सिर्फ 73 रन ही बना पाई. 74 रनों के आसान से लक्ष्य को राइजिंग पुणे ने 12 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. अजिंक्य रहाणे ने एक चौका और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए, रहाणे के अलावा स्टीव स्मिथ ने 15 रन बनाए. वहीं राहुल त्रिपाठी 20 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए.
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम 32 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो चुकी थी. टीम की पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गुप्टिल को जयदेव उनादकट ने खाता खोलने का मौका दिए बगैर ही पहले ओवर की पहली गेंद पर मयंक तिवारी के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा. पुणे के गेंदबाजों ने पंजाब को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया. इससे पंजाब की टीम में कोई भी बड़ी साझेदारी बन सकी.
पुणे के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट, एडम जम्पा- 2 विकेट, जयदेव उनादकट- 2 विकेट और डेनियल क्रिश्चियन ने 2 विकेट लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)