advertisement
देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक की सिल्वर विजेता पी.वी सिंधु फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. वर्ल्ड सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने चीन की चेन यूफेई को सीधे गेमों में 21-14, 21-14 से मात दी.
सिंधु को ये मैच जीतने में सिर्फ 41 मिनट लगे. सेमीफाइनल में उनका सामना दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून और इंडोनेशिया की अकाने यामागुची के बीच होने वाले दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता से होगा. बता दें कि यामागुची ने भारत की सायना नेहवाल को दूसरे दौर में मात देते हुए यहां तक का सफर तय किया है
इससे पहले, भारत की एक और स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल गुरुवार को इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं. दुनिया की नंबर पांच खिलाड़ी अकाने यामागुची ने साइना को हराया था. पिछले दो हफ्तों में इस जापानी खिलाड़ी से साइना की दूसरी हार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)