Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिंधु, विराट, कोमालिका:1 ही दिन खेल की दुनिया में भारत के 3 धमाके 

सिंधु, विराट, कोमालिका:1 ही दिन खेल की दुनिया में भारत के 3 धमाके 

पीवी सिंधु, विराट कोहली, कोमालिका बारी और जसप्रीत बुमराह ने किए ये नए कारनामे 

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
25 अगस्त को भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास 
i
25 अगस्त को भारतीय खिलाड़ियों ने रचा इतिहास 
(फोटोग्राफिक्स: क्विंट हिंदी) 

advertisement

भारतीय खेल जगत के लिए 25 अगस्त का दिन काफी अहम रहा. दरअसल इस दिन भारतीय खेल प्रमियों के लिए एक के बाद एक खुशखबरी मिलती रही, जब बैडमिंटन में पीवी सिंधु, क्रिकेट में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह और तीरंदाजी में कोमालिका बारी ने इतिहास रच दिया. चलिए, जानते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों ने 25 अगस्त को कौन-कौन से मुकाम हासिल किए.

सिंधु ने भारतीय बैंडमिंटन को नए शिखर पर पहुंचाया

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने 25 अगस्त को बासेल (स्विट्जरलैंड) में BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया. इस जीत के साथ ही सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं.

सिंधु वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय हैं(फोटोः @BAI_Media)

BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिंधु के अब 5 मेडल हो गए हैं. इनमें 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

सिंधु ने BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में 2013 में पहली बार हिस्सा लिया था. उसके बाद से अब तक वह इसमें 21 मैच जीत चुकी हैं. उनसे ज्यादा अब तक इस टूर्नामेंट में विश्व की किसी भी महिला खिलाड़ी ने मेडल नहीं जीते हैं.

भारत की प्रसिद्ध महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने 2015 और 2017 में इस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. बात भारतीय पुरुष खिलाड़ियों की करें तो इस टूर्नामेंट में प्रकाश पादुकोण (1983) और बी साई प्रणीत (2019) ने ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.

विदेशी धरती पर सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बने कोहली

रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के रिकॉर्ड तोड़ को दिया. कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की जीत के साथ यह मुकाम हासिल किया.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में विराट कोहली (फोटो: BCCI) 
घर के बाहर बतौर कप्तान यह कोहली की 12वीं जीत थी, जबकि गांगुली ने घर के बाहर बतौर कप्तान 11 मैचों में जीत दर्ज की थी. गांगुली ने जहां 28 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी, वहीं कोहली ने 26 मैचों में कारनामा किया है.

बता दें कि भारत के 419 रनों के लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज ने रविवार को लंच तक ही 15 रन के अंदर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. लंच के बाद मेजबान टीम 85 रन और जोड़कर 100 रन पर ढेर हो गई और उसे 318 से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत की टेस्ट क्रिकेट में यह चौथी सबसे बड़ी जीत है. वहीं, घर के बाहर उसकी यह सबसे बड़ी जीत है.

कोहली ने रविवार को एक और उपलब्धि हासिल की. दरअसल उन्होंने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. धोनी और कोहली बतौर कप्तान अब तक 27-27 टेस्ट मैच जीत चुके हैं. हालांकि धोनी ने जहां 60 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था, वहीं कोहली ने इसे 47 मैचों में ही अपने नाम कर लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोमालिका बारी ने तीरंदाजी में 10 साल के सूखे को खत्म किया

भारतीय तीरंदाज कोमालिका बारी ने 25 अगस्त को विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के रिकर्व कैडेट वर्ग के एकतरफा फाइनल में जापान की सोनोदा वाका को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. इसके साथ ही जमशेदपुर की टाटा तीरंदाजी अकादमी की 17 साल की खिलाड़ी कोमालिका अंडर-18 वर्ग में विश्व चैंपियन बनने वाली भारत की दूसरी तीरंदाज बन गईं. उनसे पहले दीपिका कुमारी ने 2009 में यह खिताब जीता था.

(फोटो: @india_archery/ट्विटर) 

जसप्रीत बुमराह ने बनाए ये रिकॉर्ड

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीस बुमराह ने भी 25 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में कई कारनामे किए. इस मैच में बुमराह ने कुल 6 विकेट झटके. उन्होंने इस मैच में 8 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट का आंकड़ा छुआ. इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम रन देकर 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए.

बुमराह ने 8 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट का आंकड़ा छुआ(फोटो: BCCI) 

इसके अलावा बुमराह ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. दरअसल बुमराह अब वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में एक पारी में 5-5 टेस्ट विकेट लेने वाले अकेले एशियाई गेंदबाज हैं. बुमराह ने इन देशों में 5-5 विकेट लेने का यह कारनामा अपने पहले ही दौरे पर किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Aug 2019,02:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT