Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिंधु की जीत पर बॉलीवुड झूमा, अमिताभ,शाहरुख,अनुष्का सब हुए कायल 

सिंधु की जीत पर बॉलीवुड झूमा, अमिताभ,शाहरुख,अनुष्का सब हुए कायल 

इस जीत के साथ ही वह वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बन गईं हैं.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
बॉलीवुड के दिग्गज स्टार भी सिंधु की इस जीत पर झूम रहे हैं.
i
बॉलीवुड के दिग्गज स्टार भी सिंधु की इस जीत पर झूम रहे हैं.
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता पीवी सिंधु ने स्विटजरलैंड के बासेल में खेली जा रही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में रविवार को गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. इस जीत के साथ ही वह वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बन गईं हैं. सिंधु जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनीं. उनकी जीत से देशभर में खुशी और जश्न का माहौल है. बॉलीवुड के दिग्गज स्टार भी सिंधु की इस जीत पर झूम रहे हैं.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से लेकर किंग खान मतलब शाहरुख भी तारीफ करते नहीं रुक रहे. अमिताभ बच्चन ने अपने शो केबीसी का जिक्र करते हुए कहा है कि आपके साथ केबीसी के शो पर बिताए वक्त के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. बता दें कि अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन-9 में पीवी सिंधु शामिल हुई थीं.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा है,

“पीवी सिंधु .. !! चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड, बैडमिंटन .. भारत के अविश्वसनीय गर्व का पल .. केबीसी में आपके साथ कुछ समय बिताने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आप ने कभी हार नहीं मानी, यही भारत की ताकत है.”

शाहरुख ने कहा- ऐसे ही इतिहास बनाती रहो

दूसरी और शाहरुख खान ने पीवी सिंधु को बधाई देते हुए लिखा-

BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने के लिए पीवी सिंधु को बधाई. आपने अपनी प्रतिभा से देश का नाम ऊंचा कर हमें गौरवान्वित किया है. ऐसे ही इतिहास बनाती रहो.

आमिर ने भी सिंधु को दी बधाई

आमिर खान ने ट्विटर पर लिखा- बधाई हो पीवी सिंधु. आपने हमें इतना गौरवान्वित किया. सम्मान.

अनुष्का शर्मा ने कहा, शानदार प्रदर्शन

तापसी पन्नू ने लिखा- लेडीज एंड जेंटलमैन, आइए स्वागत करते हैं नई वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु का. आखिरकार हमें गोल्ड मिला है.

करण जौहर ने लिखा-

भारत के लिए ये कितने गर्व का क्षण है. #BWFWorldChampionship में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय बनने की इस अद्भुत उपलब्धि पर पीवी सिंधु को बधाई. #WhoRunTheWorld.”

अनुपम खेर ने कहा, "वर्ल्ड चैंपियन बनने पर पी.वी. सिंधु को बधाई. आपकी जीत ने हमें विश्व विजेता बना दिया. जय हो, जय हिंद."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Aug 2019,09:15 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT