advertisement
भारत की बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (Indian Badminton Player PV Sindhu) ने सिंगापुर ओपन 2022 (Singapore open 2022) में महिला सिंगल के फाइनल मैच में चीन की वांग झी यी को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता ने इससे पहले दबदबे वाले अंदाज में पहला गेम जीता और दूसरा हार गई. पहला मैच में शानदार प्रदर्शन की वजह से पीवी सिंधु साल 2022 का अपना पहला 'सुपर 500' का खिताब हासिल करने में कामयाब रहीं.
चीन की खिलाड़ी वांग जी यी ने अंत तक अच्छा संघर्ष किया, लेकिन लास्ट गेम में सिंधु के शुरुआती लीड ने बाद की जीत में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले सिंधु ने 32 मिनट के सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की साइना कावाकामी को 21-15, 21-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. सिंगापुर ओपन 2022 भी सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 खिताब जीतने के बाद सिंधु का 2022 सीजन का तीसरा खिताब है.
पीवी सिंधु ने जीत के बाद कहा, “इस खिताब को हासिल करना बहुत मायने रखता है, इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलेगा, यह मुझे दूसरे स्तर पर ले जाएगा. पूरे हफ्ते, कुछ मैच तीन गेम में थे, कुछ दो में थे. लेकिन हर मैच शुरू से ही अहम रहा. अब थोड़ा आराम करने और राष्ट्रमंडल खेलों पर ध्यान देने का समय है. यह सिर्फ शुरुआत है, लेकिन इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलेगा,”
साइना नेहवाल के बाद सिंधु सिंगापुर ओपन में महिला सिंगल खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गईं हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)