Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओलंपिक में गए खिलाड़ियों के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान,मेडल जीतने पर करोड़ों का इनाम

ओलंपिक में गए खिलाड़ियों के लिए रेलवे का बड़ा ऐलान,मेडल जीतने पर करोड़ों का इनाम

Tokyo Olympics- रेलवे ने ओलंपिक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई बड़े कैश प्राइज की घोषणा की है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Tokyo Olympics 2020</p></div>
i

Tokyo Olympics 2020

(फोटो: PTI)

advertisement

रेलवे ने भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक्स में हिस्सा लेने वाले अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए करोड़ों के इनाम की घोषणा की है. इसके साथ ही रेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों के लिए प्रमोशन और तनख्वाह बढ़ाने की घोषणा भी की है.

रेलवे ने गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 2 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.

इसके साथ साथ रेलवे ने खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग इंसेंटिव की घोषणा भी की है जो इस प्रकार है.

स्वर्ण पदक : 3 करोड़ रुपये

रजत पदक: 2 करोड़ रुपये

कांस्य पदक: 1 करोड़ रुपये

8वें प्रतिभागियों तक : 35 लाख रुपये

प्रतिभागी : 7.5 लाख रुपये

स्वर्ण पदक विजेता एथलीट के कोच: 25 लाख रुपये

रजत पदक विजेता एथलीट के कोच: 20 लाख रुपये

कांस्य पदक विजेता एथलीट के कोच: 15 लाख रुपये

प्रतिभागी एथलीटों के अन्य कोच: 7.5 लाख रुपये

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय रेलवे ऐसा सबसे बड़ा संगठन है जिसने टोक्यो ओलंपिक्स में सबसे बड़ा योगदान दिया है. इस बार रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने अपनी तरफ से टोक्यो ओलंपिक्स में 25 खिलाड़ी और 5 कोच को हिस्सा लेने भेजा है.

हॉकी टीम में रेलवे की महिलाओं का दबदबा

Tokyo Olympics में भारत की भाग लेने गई महिलाओं की हॉकी टीम में रेलवे की महिलाओं ने धाक जमाई है. महिला हॉकी टीम की सभी खिलाड़ी रेलवे में कार्यरत हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीराबाई चानू को सिल्वर मेडल जीतने के उपलक्ष्य में 2 करोड़ की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT