Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जिंबाब्वे-वेस्टइंडीज सीरीज: रैना बाहर, धोनी को यंग टीम की कमान

जिंबाब्वे-वेस्टइंडीज सीरीज: रैना बाहर, धोनी को यंग टीम की कमान

रैना को जिंबाब्वे और वेस्ट इंडीज दौरे में नहीं मिली जगह

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे से सुरेश रैना को बाहर रखा गया है. (फोटो: BCCI)
i
वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे से सुरेश रैना को बाहर रखा गया है. (फोटो: BCCI)
null

advertisement

स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को टीम इंडिया के जिंबाब्वे और वेस्ट इंडीज दौरे के लिए ड्रॉप कर दिया गया है. साथ ही धोनी को लेकर लग रहे अटकलों पर भी विराम लग गया है. बीसीसीआई की चयन समिति ने सोमवार को महेंद्र सिंह धोनी को वन-डे टीम का कप्तान बनाए रखा. यह दौरा 11 जून से शुरू हो रहा है.

सोनवार को टीम चुनने से पहले बैठक करती सेलेक्शन कमेटी. (फोटो: Twitter)

यजुवेंद्र चहल ने एकदिवसीय टीम में जगह बनाई है जबकि शार्दुल ठाकुर वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं.

जिंबाब्वे दौरे के लिए वन-डे टीम

  • महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान)
  • लोकेश राहुल
  • फैज फजल
  • मनीष पांडेय
  • करुण नायर
  • अंबाती रायडू
  • ऋषि धवन
  • अक्षर पटेल
  • जयंत यादव
  • धवल कुलकर्णी
  • जसप्रीत बुमराह
  • बरिंदर सरन
  • मंदीप सिंह
  • केदार जाधव
  • जयदेव उनादकत
  • यजुवेंद्र चहल

बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी का कहना है कि दौरे पर किसी भी खिलाड़ी को आराम नहीं दिया गया है. दरअसल जिम्बाब्वे दौरे में विराट, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ियों के न होने से ये सवाल उठा था. लेकिन सेलेक्शन कमेटी ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि उन्हें एक युवा वन-डे टीम भेजनी थी इसलिए सीनियर खिलाड़ियों को टीम में नहीं रखा गया.

इस टीम में शामिल नए चाहरों में विदर्भ के ओपनर फैज फैजल, पंजाब के बल्लेबाज मंदीप सिंह और हरियाणा के स्पिनर जयंत यादव और चहल शामिल हैं

युवा टीम को महेंद्र सिंह धोनी लीड करेंगे
जिंबाब्वे में धोनी की कप्तानी में 3 टी-20 और 3 वन डे सीरीज खेले जाने हैं.

टेस्ट टीम के कप्तान होंगे विराट कोहली

विराट कोहली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज जाने वाली टीम का कमान सम्भालेंगे जबकि रहाणे उपकप्तान होंगे. मुम्बई के पेसर शार्दुल इस टीम में नया चेहरा हैं.

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम

  • विराट कोहली (कप्तान)
  • मुरली विजय
  • शिखर धवन
  • लोकेश राहुल
  • चेतेश्वर पुजारा
  • अजिंक्य रहाणे
  • रोहित शर्मा
  • रिद्धिमान साहा
  • रविचंद्रन अश्विन
  • अमित मिश्रा
  • रवींद्र जडेजा
  • इशांत शर्मा
  • मोहम्मद समी
  • भुवनेश्वर कुमार
  • उमेश यादव
  • शार्दुल ठाकुर
  • स्टुअर्ट बिन्नी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT