Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2019: राजस्थान ने रहाणे को कप्तानी से हटाया, स्मिथ को कमान

IPL 2019: राजस्थान ने रहाणे को कप्तानी से हटाया, स्मिथ को कमान

एक साल के बैन के बाद पहली बार कप्तानी करेंगे स्टीव स्मिथ

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
रहाणे की कप्तानी में राजस्थान सिर्फ 2 मैच जीत सका.
i
रहाणे की कप्तानी में राजस्थान सिर्फ 2 मैच जीत सका.
(फोटोः IPL)

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग- 12 में खराब प्रदर्शन से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे से कप्तानी छीन ली है. रहाणे की जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को कमान सौंपी गई है. स्मिथ सीजन के बचे हुए मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे को कप्तानी से हटा दिया है और उनकी जगह स्टीवन स्मिथ को इस सीजन के शेष बचे मैचों के लिए टीम की कमान सौंपी है.

मैच से पहले की गई घोषणा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ जयपुर में होने वाले मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ने बयान जारी कर कप्तानी में बदलाव की जानकारी दी. हालांकि, मुंबई के खिलाफ रहाणे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. अपने बयान में भी राजस्थान ने इस बात पर जोर दिया कि रहाणे मुख्य खिलाड़ी के तौर पर टीम से जुड़े रहेंगे.

स्टीव स्मिथ को पिछले सीजन में भी राजस्थान की कप्तानी दी गई थी, लेकिन बॉल टेंपरिंग विवाद में फंसने के कारण उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी. उनकी जगह ही रहाणे को कप्तानबनाया गया था. लेकिन रहाणे की कप्तानी में राजस्थान की टीम 8 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई है. टीम को 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और पॉइंट्स टेबल मेंसातवें स्थान पर हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बैटिंग में दोनों का प्रदर्शन फीका

बैटिंग में भी रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए हैं. सीजन के आठ मैचों में रहाणे सिर्फ 201 रन बना पाए हैं. हालांकि, स्मिथ भी अभी तक ज्यादा सफल नहीं हुए हैं. स्मिथ ने सात मैचों में 186 रन बनाए हैं, जिसमें 73 रन (नॉट आउट) उनका सर्वोच्च स्कोर है.

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट के प्रमुख जुबिन भरुचा ने कहा, "अजिंक्य टीम में हैं और वह हमेशा रॉयल्स के साथ रहेंगे. उन्होंने 2018 में चुनौतीपूर्ण माहौल में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था. वह हमारी टीम और नेतृत्व का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए हैं और स्टीव को जहां भी जरूरत होगी वह उनकी मदद करेंगे."

उन्होंने कहा, "स्टीव सभी प्रारूपों में दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. हमें विश्वास है कि वह रॉयल्स को सफलता की ओर ले जा सकते हैं।" हालांकि, वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होने के कारण स्मिथ जल्द ही IPL से चले जाएंगे। ऐसी स्थिति में टीम का कप्तान कौन होगा इसको लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT