advertisement
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरे मैच राजकोट में खेला गया. जहां मेहमान न्यूजीलैंड टीम ने भारत को 40 रनों के करारी मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 196/2 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर खेलकर 156/7 रन ही बना पाई. अब तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाए. कोहली ने 42 गेंदों पर 65 रन बनाए. उनके अलावा ऊपरीक्रम में कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया जिसकी वजह से जरूरी रन रेट लगातार बढ़ता गया. आखिर में एम एस धोनी (49 रन) ने जरूर कुछ हाथ दिखाए लेकिन टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए वो नाकाफी थे. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रैंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उनके अलावा मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी और कोलिन मुनरो को एक-एक विकेट मिला.
पावरप्ले खत्म होने के बाद तो दोनों बल्लेबाजों ने और ज्यादा खुलकर शॉट खेले और देखते ही देखते 11वें ओवर में कीवी टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया. जब लग रहा था कि ये जोड़ी और ज्यादा खतरनाक होती जा रही है तो गप्टिल ने गलती की और हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे. गप्टिल ने 45 रन बनाए. थोड़ी देर बाद ही कप्तान केन विलियम्सन (12) मोहम्मद सिराज के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट बन गए. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े मुनरो को कोई फर्क नहीं पड़ा. वो लगातार गेंद को सीमारेखा के बाहर भेजते रहे और 54 गेंदों में शानदार शतक ठोक दिया. मुनरो के करियर का ये दूसरा टी20 शतक था. तीसरे विकेट के लिए टॉम ब्रयूस (18*) और मुनरो ने 34 गेंदों में 56 रन जोड़े और स्कोर को 196/2 पर ला खड़ा किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)