Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राणा, पांड्या, त्रिपाठी: बोली कम लगी लेकिन प्रदर्शन शानदार

राणा, पांड्या, त्रिपाठी: बोली कम लगी लेकिन प्रदर्शन शानदार

जानिए ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में, जो मालिकों के लिए करोड़पति खिलाड़ियों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:


नीतीश राणा (फोटो: BCCI )  
i
नीतीश राणा (फोटो: BCCI )  
null

advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग में तमाम फ्रैंचाइजी नीलामी के दौरान करोड़ों रुपए लुटाती हैं ताकि उनकी एक मजबूत टीम बन सके. नए-नए खिलाड़ियों पर खूब धनवर्षा होती है. टीम के मालिक खिलाड़ी के टैलेंट पर अपना भरोसा दिखाकर नीलामी में उसकी झोली भर देते हैं. लेकिन, बदले में कभी-कभी फ्रैंचाइजीस को सिवाय हताशा के कुछ भी हासिल नहीं होता.

सिक्के का दूसरा पहलू भी है. जब टीमों के महंगे खिलाड़ी कुछ नहीं करते तो जिन खिलाड़ियों को उन्होंने बहुत सस्ते में खरीदा होता है वो कमाल करते हैं. नजर डालते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर, जिन्हें नीलामी में फ्रैंचाइजी ने तो ज्यादा रकम नहीं दी लेकिन बदले में वो अपने मालिकों के लिए करोड़पति खिलाड़ियों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

नीतीश राणा

केकेआर के खिलाफ मैन ऑफ द मैच नीतीश राणा (फोटो: BCCI )  

नीतीश राणा खेले गए 8 मैचों में 266 रन बनाकर चौथे पायदान पर चल रहे हैं. नीतीश ने लगातार चार मैचों में अर्धशतक जमाए हैं और मुंबई की जीत में अहम योगदान दिया है. सबसे बड़ी बात ये कि मुंबई इंडियंस के लिए राणा कप्तान रोहित शर्मा से भी पहले नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं.

135.02 का स्ट्राइक रेट रखने वाले नीतीश राणा पर मुंबई टीम मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है.

कृनाल पांड्या

कृनाल पांड्या (फोटो: BCCI)  

पहले हार्दिक पांड्या अपने खेल के अंदाज से अपनी काबिलियत सबको दिखा चुके है. अब उनके भाई भी कृनाल पांड्या धीरे-धीरे लोगों के दिल में अपनी जगह बना रहे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर ने आईपीएल के इस सीजन में कुल 105 रन बना लिए हैं और 5 विकेट लिए हैं.

बल्लेबाजी में पांड्या का नंबर अक्सर बाद में आता है. लेकिन 14 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ अच्छा मैच खेला था.

राहुल त्रिपाठी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 50 रन बनाने के बाद राहुल त्रिपाठी (फोटो: BCCI)  

राहुल त्रिपाठी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम के ऑपनिंग बल्लेबाज है. त्रिपाठी और अजिंक्य रहाणे दोनों ने मिलकर अच्छी पारियां खेले हैं. त्रिपाठी ने पांच मैचों में 178 रन बनाए हैं.

26 साल के त्रिपाठी ने पिछले चार मैचों में 33, 31, 59 और 45 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि त्रिपाठी ने अपने कैरियर में कुल 18 टी-20 मैच खेले हैं.

मनन वोहरा

राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ खेलते हुए मनन वोहरा (फोटो: BCCI) 

मनन वोहरा साल 2013 में किंग्स XI पंजाब के साथ जुड़े थे. तभी से वह टीम में अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. 23 साल के वोहरा ने आईपीएल के इस सीजन में 6 मैच खेले हैं और 176 रन बनाएं हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में वोहरा ने 50 गेंदो में 95 रन बनाए थे. लेकिन मैच जीतने के लिए (टारगेट: 160) टीम को जब 9 गेंद में 15 रन की जरूरत थी, तब वह आउट हो गए.

श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए श्रेयस अय्यर (फोटो: BCCI) 

श्रेयस अय्यर को आईपीएल सीजन-10 में ज्यादा रन बनाते हुए नहीं देखा गया. मगर अपनी काबिलियत दिखाने के लिए, जो उन्होंने किया है, वह काफी है.

22 साल के अय्यर ने इस सीजन में चार मैच खेले हैं और 104 रनों का निजी स्कॉर बनाया है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 31 गेंदो में 50 रन बनाए. मगर उनकी कोशिश नाकाम रही, क्योंकि टीम मैच हार गयी थी. टीम को 192 रनों का टारगेट मिला था.

ये भी पढ़ें- वानखेड़े में 30 हजार लोगों ने एक साथ गाया, ‘हैपी बर्थडे सचिन’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT