Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019धोनी के घर रांची में कैप्‍टन कोहली के धैर्य का टेस्‍ट

धोनी के घर रांची में कैप्‍टन कोहली के धैर्य का टेस्‍ट

रांची टेस्ट में सिर्फ क्रिकेट हुनर का नहीं, बल्कि दिमागी मजबूती का भी इम्तेहान होगा.

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
16 मार्च से रांची में खेला जाएगा 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच
i
16 मार्च से रांची में खेला जाएगा 4 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच
null

advertisement

भारत को एमएस धोनी जैसा रत्न देने वाला शहर रांची भारत में 26वां टेस्ट सेंटर बनने जा रहा है. 16 मार्च को जब सीरीज के तीसरे टेस्ट की पहली गेंद डाली जाएगी, तो वो पूरे रांची और झारखंड के लिए बेहद भावनात्मक पल होगा.

विडंबना देखिए कि भारत के सबसे सफल कप्तान और रांची के बेटे यानी धोनी के घर में मैच हो रहा है, लेकिन वो इस जश्न का हिस्सा नहीं हैं. धोनी कोहली के घर यानी दिल्ली में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं.

चाहे धोनी अपने शहर में रहें या न रहें, लेकिन अपने दोस्त और शागिर्द विराट कोहली से जबरदस्त प्रदर्शन की पूरी उम्मीद होगी.

( फोटो: BCCI )

4 मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. पिछले दो मैचों में चीटिंग कांड, स्लेजिंग, प्रेस कॉन्फ्रेंस और बयानबाजी जैसी चीजों के बाद सीरीज का पारा बहुत गरम है. दुनिया जानती है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत, ये दोनों ही टीमें बेहद आक्रामक तेवर रखती हैं. ऐसे में रांची में खेला जाने वाला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का निर्णायक मैच दोनों ही टीमों के हुनर के साथ-साथ दिमागी मजबूती का भी इम्‍त‍िहान लेगा.

योग्यता के पैमाने पर अब तक दोनों ही टीमें बराबर हैं. यहां से जीत उसी की होगी, जो प्रेशर को अच्छे से झेल पाए और धैर्य दिखाए. विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ, दोनों ही कप्तानों के लिए रांची टेस्ट उनकी परिपक्वता का इम्‍त‍िहान होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जब शेर पिंजरे से बाहर निकलता है, तो बहुत तेज दहाड़ता है और हमला करता है. बेंगलुरु में भी ऐसा ही हुआ और हमें लगता है कि पूरे दौरे पर ऐसा ही होगा.
मैथ्यू वेड, विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया 
( फोटो: BCCI )

जोश और आक्रामकता बेशक कोहली की सेना की ताकत हैं, लेकिन रांची में शांत दिमाग की भी जरूरत होगी. बल्लेबाजी में अब तक फ्लॉप ही रहे कोहली को तो खासकर अति आक्रामकता से बचना होगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम जरूर भारतीय बल्लेबाजी पर दो टेस्ट मैच से चले आ रहे दबाव को कम नहीं करना चाहेगी.

स्टार्क के चोटिल होकर घर वापस जाने से कंगारू खेमा चिंतित तो होगा, लेकिन पैट कमिंस के टैलेंट पर किसी को कोई शक नहीं. भारतीय टीम के लिए ओपनर मुरली विजय का फिट होना जरूरी है. साथ ही इस मैच में भी अश्विन और वॉर्नर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Mar 2017,11:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT