Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ICC के नंबर-1 गेंदबाज राशिद खान की कहानी: कहां से मिला ये हीरा? 

ICC के नंबर-1 गेंदबाज राशिद खान की कहानी: कहां से मिला ये हीरा? 

अफगानिस्तान की शान और वर्ल्ड टी20 के नंबर एक गेंदबाज राशिद खान आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. 

नीरज झा
स्पोर्ट्स
Updated:
ICC टी20 रैंकिंग में राशिद खान बुमराह के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.
i
ICC टी20 रैंकिंग में राशिद खान बुमराह के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.
(फोटो: BCCI)

advertisement

(ये आर्टिकल सबसे पहली बार क्विंट हिंदी में तब पब्लिश हुआ था जब राशिद खान ने आईपीएल 10 में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था. उस वक्त लालचंद राजपूत अफगानिस्तान टीम के कोच थे. अब राशिद वर्ल्ड टी20 रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज हैं और आईपीएल 2018 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जानिए उनके क्रिकेट सफर के बारे में )

भारतीय क्रिकेट में आपने छोटे शहरों के होनहार खिलाड़ियों के सपने सच होने वाली ना जाने कितनी कहानियां सुनी होगी. हाल ही में यूपी के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने इस बात का खुलासा किया था कि कैसे ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न उनके लिए हीरो हुआ करते थे. यादव ने टीवी और यूट्यूब पर वार्न के फुटेज से गेंदबाजी के गुर सीखे.

जब आप ये सुनते हैं कि अफगानिस्तान जैसे मुल्क का कोई खिलाड़ी भी यादव की ही तरह अपने सपनों को पूरा कर सकता है, तो आपके लिए ऐसी बातों पर यकीन करना उतना सहज नहीं होता है. लेकिन, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बिल्कुल यही कमाल किया है. राशिद के हीरो पाकिस्तान के लेग स्पिनर शाहिद अफरीदी रहे हैं और उन्हीं की तर्ज पर अब ये खिलाड़ी आईपीएल में सुर्खियां बटोर रहे है.

यह भी पढ़ें: “ऊंची दुकान,फीके पकवान”, ये हैं IPL 2018 के 10 सबसे बड़े चोकर्स!

अफगानिस्तान के मौजूदा कोच लालचंद राजपूत, जो पिछले एक साल से राशिद की राष्ट्रीय टीम से जुड़े हैं, उनका कहना है कि-

मैंने आईपीएल के ऑक्शन से पहले वीरेंद्र सहवाग को राशिद के बारे में बाताया और उन्हें चुनने की सलाह दी. वीरु ने मेरी बात को ध्यान से सुना लेकिन उनकी प्राथमिकता शायद कुछ और थी. मैंने गौतम गंभीर को भी राशिद के बारे में बताया तो उनका भी कहना था कि उनकी टीम में कई अच्छे स्पिनर हैं खास तौर पर सुनील नरेन. फिर मैंने वीवीएस लक्ष्मण से भी संपर्क साधा और ये कहा कि आप मेरी बात का यकीन मानें ये लड़का आपको पैसे वसूल कर देगा.
(फोटो: द क्विंट)

राशिद ने बनाया हर किसी को दीवाना

आईपीएल में अब तक राशिद ने सिर्फ तीन ही मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने हर किसी को अपना दीवाना बना डाला है. खुद शेन वार्न जैसे दिग्गज उनके बारे में बातें कर रहे हैं. फिलहाल, टूर्नामेंट में राशिद से ज्यादा 1 विकेट सिर्फ उनके साथी भुवनेश्वर कुमार ने लिए हैं.

इतना ही नहीं इकॉनोमी रेट के लिहाज से भी लेग स्पिनर टॉप 10 में शुमार हैं. लेकिन, इन सब बातों से भी ज्यादा अहम ये हैं कि उनके 6 शिकार में से 4 नाम रोहित शर्मा, सुरेश रैना, ब्रैंडन मैक्कलम और ऐरॉन फिंच जैसे टी20 फॉर्मेंट के धुरंधर खिलाड़ियों के हैं.

इस आईपीएल से पहले राशिद ने सिर्फ 6 गेंदें पॉवर प्ले के दौरान डाली थी. आखिर, किसी लेग स्पिनर के साथ कोई बी कप्तान ऐसा जोखिम लेने की हिम्मत कैसे करता? लेकिन, डेविड वार्नर ने राशिद का इस्तेमाल बेहद अटैकिंग गेंदबाज के तौर पर किया है.

जब मैं अफगानिस्तान के साथ जुड़ा तो मैंने देखा कि ये उनकी वन-डे और टी20 टीम का नियमित हिस्सा है लेकिन वो इसे चार-दिवसीय मैच में नहीं खिलाते थे. फिर मैनें उन्हें समझाया कि ये तो हीरा है इसको जितना आजमाओगे, वो उतना ही निखरेगा. इंग्लैंड के लॉयन्स के खिलाफ राशिद ने कमाल का खेल दिखाया
लालचंद राजपूत, कोच, अफगानिस्तान टीम

किसी एसोसिएट नेशन के खिलाड़ी के लिए 4 करोड़ का दुर्लभ करार उनपर उम्मीदों का दबाव बनाने के लिए काफी होता है. हमने ये भी देखा है कि कैसे युवराज सिंह और पठान बंधु जैसे खिलाड़ी भी ऐसे दबाव का शिकार हुए हैं. लेकिन, राशिद को देखकर ऐसा लगता है कि वो पैसे के लिए नहीं बल्कि कुछ साबित करने के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं.

राशिद ने साफ कहा है कि वो टेस्ट क्रिकेट खेलने की हसरत रखतें हैं. लेकिन, अगर अफगानिस्तान को भविष्य में टेस्ट खेलने का मौका मिलता भी है तो क्या राशिद ऐसी ही कामयाबी क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेंट में हासिल कर सकते हैं क्या?

क्यों नहीं! मुझे जरा भी संदेह नहीं है. राशिद का आर्म रिवोल्यूशन बहुत फास्ट है इसलिए इसको पिक करना मुश्किल है. इसका टप्पा भी बहुत अच्छा है. लेग स्पिनर कई बार लूज बॉल देते हैं. लेकिन, राशिद के पास शानदार गुगली के साथ-साथ अच्छी टॉप स्पिन भी हैं“- ये मानना है टीम इंडिया के लिए सहायक कोच की भूमिका निभा चुके लालचंद राजपूत की जो राशिद को अफगानिस्तान का भविष्य का सुपर स्टार मान रहे हैं.

ऑक्शन के दौरान जब दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज इमरान ताहिर को किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं पूछा तो राशिद मायूस हो गये थे और उन्हें ऐसा लगा कि उनके जैसे गुमनाम खिलाड़ी पर भला कौन दांव लगाएगा. लेकिन, राजपूत ने उस वक्त उन्हें सब्र रखने को कहा और कुछ ही घंटे के भीतर जो हुआ उसकी कल्पना राशिया या राजपूत तो क्या किसी ने भी नहीं की होगी.

(फोटो: द क्विंट)

कोहली का सचिन की तरह बनने की भविष्यवाणी

मैंने एक बार संजय मांजरेकर को ये कहा था कि विराट कोहली बहुत बड़ा खिलाड़ी बनेगा. तेंदुलकर की तरह. मांजरेकर मेरी बात पर हंस पड़े क्योंकि मैंने ये बात अंडर 19 क्रिकेट देखते हुए कही थी. लेकिन, कुछ साल बाद मांजरेकर ने बात मुझे कही क्योंकि मैं हर समय उन्हें मैसेज करके मजाकिया अंदाज में चिढ़ाता था. मैं राशिद को लेकर किसी भारतीय खिलाड़ी को तो कुछ नहीं कहूंगा लेकिन मुझे उम्मीद है कि आईपीएल खत्म होने से पहले ही कई दिग्गज मुझे ऑक्शन से पहले कही गयी बातों को लेकर शुक्रिया जरुर अदा करेंगे.
लालचंद राजपूत, कोच, अफगानिस्तान टीम

आईपीएल से पहले राशिद बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल चुके हैं और आईपीएल खत्म होने के बाद वो सीधे कैरेबियाई प्रीमियर लीग का भी रुख करेंगे. अगर आने वाले वक्त में राशिद दुनिया के पहले फ्री-लांस लेग स्पिनर बन जाएं, तो आपको हैरानी बिल्कुल भी नहीं होगी.

WhatsApp के जरिये द क्‍व‍िंट से जुड़ि‍ए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Apr 2017,03:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT