advertisement
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से बातचीत के बाद मंगलवार को नए कोच का ऐलान हो गया है. सीएसी ने रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच चुना है. रवि शास्त्री श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के साथ रहेंगे. उनका कार्यकाल वर्ल्ड कप 2019 तक है.
इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने रवि शास्त्री के अलावा वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, फिल सिमंस, रिचर्ड पायबस और लालचंद्र राजपूत का इंटरव्यू लिया था.
पूर्व टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था. उनके कप्तान विराट कोहली के साथ अच्छे संबंध हैं. शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर वनडे जीतने के बाद 2015 विश्व कप और 2016 विश्व टी20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके अलावा टीम ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतने के साथ साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और आस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीती थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)