Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रवि शास्त्री होंगे टीम इंडिया के कोच, कोहली ने भी लगाई मुहर

रवि शास्त्री होंगे टीम इंडिया के कोच, कोहली ने भी लगाई मुहर

सहवाग, टॉप मूडी भी कोच बनने की रेस में बड़े दावेदार माने जा रहे थे

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Updated:
रवि शास्त्री होंगे टीम इंडिया के कोच
i
रवि शास्त्री होंगे टीम इंडिया के कोच
(फोटो: PTI)

advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से बातचीत के बाद मंगलवार को नए कोच का ऐलान हो गया है. सीएसी ने रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच चुना है. रवि शास्त्री श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के साथ रहेंगे. उनका कार्यकाल वर्ल्ड कप 2019 तक है.

इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने रवि शास्त्री के अलावा वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, फिल सिमंस, रिचर्ड पायबस और लालचंद्र राजपूत का इंटरव्यू लिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेस में सबसे आगे थे शास्त्री

पूर्व टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था. उनके कप्तान विराट कोहली के साथ अच्छे संबंध हैं. शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर वनडे जीतने के बाद 2015 विश्व कप और 2016 विश्व टी20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके अलावा टीम ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतने के साथ साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और आस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीती थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jul 2017,04:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT