Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोच पद के लिए रवि शास्त्री ने भरा नामांकन, इस दिन होगा इंटरव्यू

कोच पद के लिए रवि शास्त्री ने भरा नामांकन, इस दिन होगा इंटरव्यू

आवेदन करने की आखिरी तारीख है 9 जुलाई, शास्त्री के अलावा वेस्टइंडीज के इस पूर्व ऑलराउंडर ने भी भरा नामांकन

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
(फोटो: ANI/Twitter)
i
(फोटो: ANI/Twitter)
रवि शास्त्री का इंटरव्यू सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण लेंगे

advertisement

रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए सोमवार को औपचारिक तौर पर आवेदन कर दिया है. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि शास्त्री ने नौ जुलाई की समय सीमा से पहले ही अपना आवेदन सौंप दिया है.

सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की क्रिकेट सलाहकार समिति समय सीमा खत्म होने के अगले दिन सभी आवेदकों का इंटरव्यू लेगी.

वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज फिल सिमंस ने भी इस पद के लिए आवेदन किया है. वो वेस्टइंडीज को कोचिंग दे चुके हैं जबकि आयरलैंड और अफगानिस्तान के साथ भी जुड़े रहे. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी, वेंकटेश प्रसाद, रिचर्ड पाइबस, डोडा गणेश और लालचंद राजपूत इस पद के लिए आवेदन कर चुके हैं.

अगस्त 2014 से जून 2016 तक भारतीय टीम के डायरेक्टर रहे शास्त्री के कप्तान विराट कोहली के साथ अच्छे संबंध हैं. अब यह देखना होगा कि सीएसी शास्त्री के मामले को कैसे लेती है क्योंकि पिछले साल कोच पद के लिए इस पूर्व भारतीय आलराउंडर पर कुंबले को तरजीह दी गई थी.

इससे पहले कप्तान कोहली और कुंबले के बीच मतभेद के कारण अनिल कुंबले ने कोच के पद को छोड़ दिया था. शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के बाद 2015 विश्व कप और 2016 विश्व टी20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके अलावा टीम ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतने के अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और आस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीती.

---इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT