advertisement
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने बुधवार को विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि विराट की कप्तानी में टीम इंडिया पिछली टीमों से बेहतर टेस्ट टीम बनने की काबिलियत है.
बता दें कि बुधवार देर रात को ही शास्त्री को टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है. वो इससे पहले 2014-2016 में टीम के निदेशक रह चुके हैं.
कोहली की कप्तानी वाली टीम की तारीफ करते हुए शास्त्री ने कहा कि मौजूदा टीम में किसी भी हालात में खेलने का माद्दा है. शास्त्री ने एक समाचार चैनल से लंदन में कहा-
शास्त्री ने कहा, "मैं चुनौतियों का आदी हूं''.
गांगुली से अपने रिश्तों पर शास्त्री ने कहा, "हम दोनों पूर्व कप्तान हैं. बहसें होती हैं, लेकिन हम एकदूसरे का सम्मान करते हैं."
शास्त्री के साथ पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. वहीं अंडर-19 और इंडिया-ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ को विदेशी दौरों (टेस्ट) के लिए टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है.
शास्त्री पिछली बार भी कोच बनने की दौड़ में शामिल थे, लेकिन कुंबले से मात खा गए थे. उस समय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली के साथ शास्त्री के विवाद ने काफी तूल पकड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)