advertisement
टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को नेशनल टीम के सलाहकार के तौर पर चाहते हैं. लेकिन शर्त ये है कि सचिन की नियुक्ति से हितों के टकराव का मामला ना हो.
शास्त्री ने मंगलवार को BCCI की विशेष समिति के साथ हुई बैठक में तेंदुलकर को सलाहकार की भूमिका दिए जाने की इच्छा जताई. समिति में कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना, सीईओ राहुल जौहरी, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और प्रशासकों की समिति की सदस्य डायना एडुल्जी शामिल थी.
बता दें कि तेंदुलकर क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य है जिसने शास्त्री को कोच चुना. विशेष समिति ने साफ कर दिया कि टीम इंडिया से जुड़ी कोई भी नियुक्ति हितों के टकराव से परे होनी चाहिए.
समिति के एक सदस्य ने कहा , ' ' रवि ने कुछ समय के लिए सलाहकार के तौर पर सचिन की सेवाएं लेने का सुझाव रखा.' '
समिति ने उन्हें हितों के टकराव के प्रावधान के बारे में बताया.
जहीर खान का भी यही मामला है जो साल में 25 दिन टीम के साथ रहकर IPL समेत अपनी सारी दूसरी चीजों से जुड़े रहना पसंद करेंगे.
जहीर और राहुल द्रवि़ड़ की भूमिका को लेकर अभी भी कुछ साफ नहीं है. भरत अरुण की गेंदबाजी कोच के तौर पर वापसी हुई है जबकि संजय बांगड सहायक होच और आर श्रीधर फील्डिंग कोच होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)