advertisement
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज आर अश्विन और रवींद्र जडेजा आईसीसी की गेंदबाज रैंकिंग में एक साथ नंबर-1 बनने वाली पहली स्पिन जोड़ी बन गए हैं. बुधवार को जारी हुई नई टेस्ट रैंकिंग में जडेजा और अश्विन बराबर रेंटिंग प्वॉइंट्स के साथ नंबर-1 गेंदबाज हैं. दोनों ही स्पिनर्स के 892-892 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
बेंगलुरु टेस्ट में 7 विकेट लेने वाले जडेजा को उनके मैच जिताऊ प्रदर्शन का फायदा मिला है. जडेजा पहली बार अपने करियर में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं. आखिरी बार अप्रैल 2008 में मुथ्थैया मुरलीधरन और डेल स्टेन एक साथ आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर पहुंचे थे. लेकिन किसी एक ही देश के दो गेंदबाज एक साथ नंबर-1 बन जाएं, ऐसा पहली बार हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)