advertisement
रवींद्र जडेजा जो इस वक्त टेस्ट क्रिकेट रैंकिंग में नंबर-2 गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं, वनडे टीम में अपनी जगह तक नहीं बना पा रहे हैं. प्लेइंग इलेवन तो दूर की बात सेलेक्टर्स उन्हें 15 सदस्य वाली टीम के लायक भी नहीं समझ रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिए चुनी गई टीम के लिए जडेजा को एक बार फिर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
तीनों मैचों में कई मौके पर जडेजा को कोहली ने फील्डिंग के लिए मैदान पर बुलाया और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर्स में से एक जडेजा ने दो शानदार कैच भी लपके. लेकिन अब वो आगे के मैचों के लिए टीम के साथ नहीं रहेंगे और वापस अपने घर लौटेंगे.
पिछले कुछ समय से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में जडेजा का प्रदर्शन गेंद और बल्ले से बहुत ही खराब रहा. वहीं जड्डू की तरह ही लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत खराब प्रदर्शन किया था. वहां वो 5 मैचों में 62.25 की औसत और 5.92 के महंगे इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 4 विकेट ले पाए थे. साथ ही वेस्टइंडीज में उन्होंने दो मैच खेले और एक भी विकेट नहीं ले पाए.
दूसरी तरफ अक्षर ने श्रीलंका में 4 मैचों में 3.85 के अच्छे इकॉनमी रेट के साथ 6 विकेट लिए. ऐसे में टीम मैनेजमेंट 2019 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अक्षर पटेल को और ज्यादा मौके दे रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)