Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बेंगलुरु टेस्ट: भारत ने ली 126 रन की लीड, पुजारा-रहाणे पिच पर जमे

बेंगलुरु टेस्ट: भारत ने ली 126 रन की लीड, पुजारा-रहाणे पिच पर जमे

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा फिलहाल क्रीज पर मौजूद

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:


(फोटो: BCCI)
i
(फोटो: BCCI)
null

advertisement

126 रन पर भारत की लीड

टी ब्रेक तक 122 रनों पर 4 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में थी. जरूरत थी एक अच्छी साझेदारी की, पुजारा(79*) और रहाणे (40*) वो काम कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी धीरे धीरे भारत की लीड को 100 रन के पार ले गए हैं और भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं, फिलहाल भारत के पास 126 रनों की लीड है. दोनों ओपनर्स समेत विराट कोहली(15) और रवींद्र जडेजा (2) आउट हो चुके हैं.

भारत का स्कोर- 150/4, भारत के पास 63 रनों की लीड

राहुल ने बनाया शानदार अर्धशतक


लोकेश राहुल ने दूसरी पारी में लाजवाब अर्धशतक लगाते हुए 51 रनों की पारी खेली. राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली. राहुल ने पहली पारी में भी 90 रनों की बढ़िया पारी खेली थी, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं. राहुल को स्टीव ओकीफ ने आउट किया. स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ ने उनका शानदार कैच पकड़ा.

भारत का स्कोर- 84/1, ऑस्ट्रेलिया से 3 रन पीछे

हेजलवुड ने उड़ाया अभिनव का ऑफ स्टंप


लंच के बाद पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की. जोश हेजलवुड ने अभिनव मुकुंद का ऑफ स्टंप उड़ाया और 16 रन के स्कोर पर उन्हें चलता किया.

भारत का स्कोर- 39/1, ऑस्ट्रेलिया से 48 रन पीछे

लंच तक भारत- 38/0

भारतीय टीम के ओपनर्स केएल राहुल और अभिनव मुकुंद ने बढ़िया शुरुआत की. दोनों ही बल्लेबाजों ने लंच तक 38 रन जोड़ दिए. लंच तक भारत ऑस्ट्रेलिया से 49 रन पीछे रहा.

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जमकर प्रहार किए लेकिन दोनों ही ओपनर्स डटे रहे. भारतीय बल्लेबाज सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जडेजा ने झटके 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया 276 पर ऑलआउट


बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन हर एक भारतीय फैन बस यही उम्मीद लगाए बैठा था कि भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करें. टीम इंडिया के लिए ये काम किया रवींद्र जडेजा ने. जडेजा ने 6 विकेट झटके और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई. पहली पारी में कंगारुओं के पास 87 रनों की लीड है.

स्टार्क-वेड ने कराया इंतजार


दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहने वाली मैथ्यू वेड और मिचेल स्टार्क की जोड़ी ने तीसरे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया के गेंदबाजों को परेशान किया. दोनों ही बल्लेबाज जल्दी-जल्दी अपनी टीम की लीड को 70 रन के पार ले गए और लगा कि भारतीय टीम पिछड़ रही है.

जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 269/6 था और मेहमान टीम के पास 80 रनों की लीड थी तो स्टार्क ने अश्विन की गेंद पर एक हवाई शॉट खेला जिसे जडेजा ने लपक लिया. बस यहीं से टीम इंडिया की वापसी हो गई.

जडेजा ने झटके आखिरी 3 विकेट

( फोटो: BCCI )

शानदार कैच पकड़ने के बाद जडेजा एकदम से चार्ज हो गए और फिर गेंदबाजी में उन्होंने कमाल किया. जड्डू ने लगातार दो गेंदों पर वेड और नेथन लॉयन को पवेलियन भेजा और ऑस्ट्रेलिया के 100 रन की लीड के सपने को धराशाई किया.

जोश हेजलवुड के रूप में आखिरी विकेट भी जडेजा ने ही लिया और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 276 रनों पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 4 विकेट सिर्फ 7 रन के भीतर गिरे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Mar 2017,10:51 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT