Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019RCB Vs SRH | हार के बाद बोले कोहली-हमने बल्ले से हिम्मत नहीं दिखाई

RCB Vs SRH | हार के बाद बोले कोहली-हमने बल्ले से हिम्मत नहीं दिखाई

गेंदबाजों को जाता है जीत का पूरा श्रेय: डेविड वार्नर

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
सनराइजर्स हैदराबाद से बुरे तरीके से हारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
i
सनराइजर्स हैदराबाद से बुरे तरीके से हारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
फोटो: IPLT20.Com

advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से मात खाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस मैच में मौसम अचानक से बदला, जिसकी उनकी टीम ने उम्मीद नहीं की थी. कोहली ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने बल्ले से हिम्मत भी नहीं दिखाई.

बेंगलोर के बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से विफल रहे और टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी. हैदराबाद ने आसानी से यह मैच पांच विकेट से जीत लिया.

कोहली ने मैच के बाद कहा, "हमारा स्कोर काफी नहीं था. हमें लगा था कि 140 अच्छा टोटल होगा, लेकिन स्थितियां अचनाक से बदल गईं, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी. हमने सोचा था कि मौसम अच्छा होगा और ज्यादा ओस नहीं होगी."

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमने बल्ले से हिम्मत नहीं दिखाई. उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पिच का अच्छे से इस्तेमाल किया."

प्लेऑफ को लेकर कोहली ने कहा, "स्थिति बेहद साफ थी है, आखिरी मैच जीतो और शीर्ष-2 में रहते हुए लीग चरण का अंत करो. यह काफी रोमांचक होने वाला है. दो टीमें 14 अंकों पर हैं."

वार्नर ने गेंदबाजों को दिया श्रेय

अहम मैच में जीत मिलने के बाद सनराइर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर जैसे मचबूत बल्लेबाजी क्रम को बड़ा स्कार नहीं करने दिया. बेंगलोर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी थी. हैदराबाद ने 14.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

मैच के बाद वार्नर ने कहा, "हमें इस मैच में जीत की जरूरत थी, शीर्ष टीमों के खिलाफ जीतना था. पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है. यह जिस तरह की विकेट थी, यह धीमी थी. गेंदबाजों ने स्थिति से सामंजस्य बैठाया."

उन्होंने कहा, "आप सिर्फ यॉर्कर नहीं डाल सकते, आप सिर्फ धीमी गेंद नहीं डाल सकते, आपको विकेटों पर मारना होगा. मैं ओस को लेकर हैरान नहीं था. जब यहां ठंड होती है तो ओस होती है."

पढ़ें ये भी: IPL 2020: अद्भुत होगा अगले 6 मैचों का रोमांच, प्ले ऑफ का पूरा गणित

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT