advertisement
पुणे टेस्ट के पहले दिन रिद्धिमान साहा ने बता दिया कि वो देश के बेहतरीन विकेटकीपर्स में से एक है. मैच में साहा ने उमेश यादव की बॉल पर हवा में उड़ते हुए बेहतरीन कैच लपका. कैच इतना बेहतरीन था कि विराट कोहली को भी विश्वास नहीं हुआ. कोहली ने साहा को काफी देर तक गले लगाए रखा.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के उस समय 7 विकेट गिर चुके थे. मिचेल स्टार्क एक छोर से बल्लेबाजी का दारोमदार संभाले हुए थे. वहीं दूसरे छोर से स्टीव ओ कीफ बल्लेबाजी कर रहे थे. विराट कोहली ने गेंद उमेश यादव को सौंपा.
साहा के इस कैच को देखकर किसी भी क्रिकेट प्रशंसक के रोंगटे खड़े हो जाएं.
पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन मिचेल स्टार्क के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत ही कंगारू टीम 250 के पार पहुंच पाई. सिर्फ 205 रनों पर 9 विकेट खो चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने आखिरी बल्लेबाज जोश हेजलवुड के साथ मिलकर 51 रन जोड़ दिए. स्टार्क ने इन 51 रनों में 49 रन खुद बनाए तो वहीं हेजलवुड ने सिर्फ 1 रन बनाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट गंवाकर 256 रन बनाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)