Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोहाली टेस्टः अश्विन ने दिखाई धारदार गेंदबाजी, भारत को मिली बढ़त

मोहाली टेस्टः अश्विन ने दिखाई धारदार गेंदबाजी, भारत को मिली बढ़त

मोहाली टेेस्ट मैच के दूसरे दिन आर अश्विन ने शानदार कमबैक करके साउथ अफ्रीका को 184 रनों पर आउट कर दिया. देखें रिपोर्ट

द क्विंट
स्पोर्ट्स
Published:
टेस्ट टीम की कप्तानी करते विराट कोहली (फोटोः : Ron Gaunt / BCCI / SPORTZPICS)
i
टेस्ट टीम की कप्तानी करते विराट कोहली (फोटोः : Ron Gaunt / BCCI / SPORTZPICS)
null

advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही गांधी-मंडेला सिरीज से चोटिल रहने की वजह से अब तक गायब रहे रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट मैच में शानदार कमबैक किया है. अश्विन ने मैच के दूसरे दिन ही 5 विकेट लेकर अपने चयन को सही साबित किया है.

मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अपने कल के स्कोर 28/2 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन जल्द ही पूरी टीम 184 रन के कुल स्कोर पर ढेर हो गई.

इसके जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने चेतेश्वर पुजारा की 63 रनों की नाबाद पारी के साथ 142 रनों की बढ़त हासिल की है.

चेतेश्वर पुजारा 63 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं (फोटोःRon Gaunt / BCCI / SPORTZPICS)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिखर धवन पारी की शुरुआत में ही टी ब्रेक से पहले आउट हो गए. इसके बाद मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे विकेट के लिए स्कोरबोर्ड में 86 रन जोड़े.

इमरान ताहिर ने मुरली विजय को अर्धशतक पूरा करने से तीन रन पहले ही पवेलियन पहुंचा दिया. इस समय तक चेतेश्वर पुजारा 63 और विराट कोहली 11 रनों के साथ क्रीज पर थे और भारत के खाते में 125 रन जुड़े हुए थे.

मैच देखने आए लोगों को साउथ अफ्रीका के धुआंधार बॉलर डेल स्टेन की कमी खली क्योंकि उन्हें इस मैच में आराम दिया गया है.

(फोटोःRon Gaunt / BCCI / SPORTZPICS)

दिन की शुरुआत में आर अश्विन ने अपने करियर में 13वीं बार 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के माथे पर पसीना ला दिया. गेंदबाजों के करियर खराब करने वाले ए बी डिविलियर्स भी जल्दी ही चलता हो गए.

डिविलियर्स ने 83 गेंदों पर मात्र 63 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद साउथ अफ्रीका 183 रन पर आउट हो गई और भारत को 17 रनों की बढ़त मिली.

बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए और वहीं लेग-स्पिनर अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT