advertisement
ब्राजील की स्टार सिटी रियो डी जनेरियो में हुए 31वें ओलंपिक खेलों का भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह 7 बजे समापन हुआ. जैसा कि पहले ही ब्राजील ने दावा किया था कि ओलंपिक खेलों की समापन पार्टी दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करेगी. कुछ वैसा ही देखने को मिला.
इस मौके पर ब्राजील ने एक शानदार डांस पार्टी का आयोजन किया. इसमें करीब 60 हजार दर्शकों ने शिरकत की. साथ ही अपनी रंगारंग सांस्कृतिक विविधता का परिचय भी दिया.
ओलंपिक खेलों में भारत ने कुल 2 पदक जीते. एक रजत और एक कांस्य. रजत महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जीता. जबकि कांस्य पदक महिला पहलवान साक्षी मलिक ने हासिल किया. रियो में कुल 78 देशो ने पदक जीते हैं, जिनमें भारत को 69वां स्थान प्राप्त हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)