advertisement
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को इस साल होने वाले रियो ओलम्पिक में भारत की ओर से गुडविल एंबेसडर बनाया गया है.
भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि सलमान को दावेदारों की सूची में शामिल दो-तीन नामों में से चुना गया, जिसमें शाहरुख खान और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल था.
बताया जा रहा है कि आईओए ने सलमान को गुडविल एंबेसडर के रूप में इसलिए चुना, क्योंकि खिलाड़ियों और युवाओं पर उनका अच्छा प्रभाव है. 50 साल के दबंग सलमान ‘यूथ आइकन’ माने जाते हैं और देशभर में ‘बॉडीबिल्डिंग’ प्रशंसकों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी बॉलीवुड कलाकार को ओलम्पिक में भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर के रूप में पेश किया जा रहा है.
इस मौके पर स्टार बॉक्सर एम.सी मैरीकॉम, इंडियन हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह, महिला हॉकी टीम की कप्तान रितु रानी, निशानेबाज दीपिका कुमारी, अपूर्वी चंदेला और मनिका बत्रा भी मौजूद थे.
सलमान ने क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में लोगों से रुचि लेने की बात भी कही. उन्होंने कहा, “क्रिकेट के मुकाबले ओलम्पिक को कम देखा जाता है. यह क्रिकेट की गलती नहीं है हमारी गलती है. उन्हें समर्थन की जरूरत है. मैं ओलम्पिक के दौरान रियो जाने की कोशिश करुंगा.
सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सलमान एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)