advertisement
रियो ओलंपिक आयोजन समिति ने भारतीय खेल मंत्री विजय गोयल का एक्रीडेशन (मान्यता) रद्द करने की धमकी दी है. आयोजकों का कहना है कि गोयल काफी आक्रामक और अभद्र हैं और वह बगैर मान्यता वाले लोगों को आयोजन स्थलों के अंदर प्रवेश कराने का काम कर रहे हैं.
रियो 2016 आयोजन समिति की महाद्वीपीय प्रबंधक सारा पीटरसन ने भारतीय दल के प्रमुख राकेश गुप्ता को इस बारे में पत्र लिखकर जानकारी दी है.
पीटरसन ने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बाद गुरुवार को यह घटना दोहराई गई और आयोजन समिति को इस तरह का व्यवहार पसंद नहीं है. इस कारण भारतीय खेल मंत्री का मान्यता कार्ड रद्द करना पड़ सकता है. वहीं भारतीय अधिकारियों ने इसे साधारण विषय करार दिया है.
हालांकि गुप्ता ने कहा कि खेल मंत्री को अपनी सीमाओं का अहसास है और यह जानकारी होने पर कि अपनी सीमाओं से बाहर जा रहे हैं, वह अब नियमों के दायरे में रहकर ही कोई काम कर रहे हैं.
भारतीय प्रतिनिधिमंडल प्रमुख ने कहा कि अफसोस की बात है कि एक बहुत ही छोटे मसले को गंभीर मसले की तरह पेश किया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)