advertisement
स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रविवार को साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल खिताब जीत लिया. उन्होंने क्रोएशिया के मारिन चिलिच को हराकर ये जीत अपने नाम की.
रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल मुकाबले में पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी फेडरर ने चिलिच को पांच सेट तक चले मैच में मात दी. फेडरर का ये 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब है.
फेडरर ने चिलिच को 6-2, 7-6, 6-3, 3-6, 6-1 से मात दी. ये फेडरर का छठा आस्ट्रेलियन ओपन खिताब है, जिसे जीतने के लिए उन्हें तीन घंटे तीन मिनट का समय लगा. साथ ही फेडरर अपना खिताब बचाने में भी कामयाब रहे.
पहले सेट में मारिन चिलिच को रोजर फेडरर ने आसानी से 6-2 से मात दी. दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ी एक के बाद एक गेम जीतते गए और 6-6 पर स्कोर बराबरी पर आ गया. इसके बाद टाइ ब्रेक से इस सेट का फैसला हुआ, जिसमें चिलिच ने ये सेट अपने नाम किया.
तीसरा सेट भी कुछ-कुछ पहले सेट की तरह ही एकतरफा रहा और फेडरर ने सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया. अब फेडरर को बस चौथे सेट में जीत दर्ज करने की जरूरत थी. शुरुआत में तो वो आगे नजर आए लेकिन फिर चिलिच ने शानदार वापसी की, और 6-3 से ये सेट अपने नाम कर लिया. अब 2-2 सेटों से मैच बराबर हो चुका था और पांचवें सेट से मैच का फैसला होना था.
अंतिम सेट में रोजर फेडरर ने शानदार अंदाज में वापसी करते हुए 6-1 से सेट, मैच और खिताब अपने नाम कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)