Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रोहित को ‘हिट’ करने हैं सिर्फ 15 रन और आ जाएंगे कोहली के बराबर

रोहित को ‘हिट’ करने हैं सिर्फ 15 रन और आ जाएंगे कोहली के बराबर

शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा से कटक वनडे में भी बड़ी पारी की उम्मीद है

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
रोहित शर्मा और विराट कोहली
i
रोहित शर्मा और विराट कोहली
(फोटो: AP)

advertisement

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में 208 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने कमाल की कप्तानी की और टीम इंडिया को 2-1 से वनडे सीरीज जितवाई. अब रोहित की टी20 परीक्षा होनी है. एक बल्लेबाज के तौर पर तो इस फॉर्मेट में उनका जलवा सभी देख ही चुके हैं. बुधवार को कटक में जब वो 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उतरेंगे तो बल्लेबाजी के इस बड़े लैंडमार्क को पार करने के बारे में जरूर सोच रहे होंगे.

रोहित ने अभी तक अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1485 रन बनाए हैं और वो टी20 में 1500 के आंकड़े से सिर्फ 15 रन दूर हैं. रोहित से पहले सिर्फ विराट कोहली ने ही टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन बनाए हैं. अगर रोहित 15 रन बनाते हैं तो वो इस आंकड़े पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे. 

रोहित ने अभी तक 68 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 30.30 की औसत और 129.92 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 2007 में टी20 डेब्यू करने वाले रोहित ने इस फॉर्मेट में 12 फिफ्टी और 1 शतक भी जमाया है. टी20 इतिहास में अभी तक 13 खिलाड़ी 1500 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

कोहली बहुत आगे हैं

टी20 में रन बनाने के मामले में विराट कोहली बहुत आगे हैं. कोहली ने 55 मैचों में 1956 रन बनाए हैं और उनका औसत 52.86 की है. इस फॉर्मेट में कोहली ने 18 हाफ-सेंचुरी जमाई हैं. कोहली से आगे सिर्फ न्यूजीलैंड के रिटायर्ड खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कलम हैं. मैक्कलम ने 71 टी20 मैचों में 35.66 की औसत से 2,140 रन बनाए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया एक बेहद युवा टीम लेकर उतर रही है. टीम इंडिया में तीन खिलाड़ी पहली बार खेल रहे हैं- वॉशिंगटन सुंदर, बसिल थंपी और दीपक हुड्डा. टी20 में भारत के पास श्रीलंका पर बढ़त है. भारत ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ 7 मैच जीते हैं जबकि चार में उसे हार मिली है. इस मैदान पर हालांकि भारत का पिछला मैच अच्छा नहीं रहा था. 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने उसे सिर्फ 92 रनों पर ही ढेर कर दिया था.

वहीं श्रीलंका इस मैच में लगातार पांच टी-20 मैच हारने के बाद उतर रही है. उसके लिए उपुल थरंगा और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज सबसे अहम खिलाड़ी हैं. थरंगा ने तीसरे वनडे में 95 रन बनाए थे जबकि मैथ्यूज ने दूसरे वनडे में सैंकड़ा जड़ा था. इन दोनों के अलावा टीम को विकेटकीपर-बल्लेबाज निरोशन डिकवेला से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्ड़ा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थंपी, जयदेव उनादकट।

श्रीलंका : थिसारा पेररा (कप्तान), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल जनिथ परेरा, दानुष्का गुणाथिलका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुणारत्ने, सादिरा समाराविक्रमा, दासुन शनका, चाटुरंगा डी सिल्वा, सचिथ पाथिराना, धनंजय डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नाडो, दुशमंथा चामीरा।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT