advertisement
दिग्गज क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर अब फुटबॉल के लिए अपनी दीवानगी दिखला रहे हैं. सचिन ने अपनी फुटबॉल टीम की ब्रांडिंग के लिए केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने 17 नवंबर को होने वाले इंडियन सुपर लीग मैच के लिए सीएम को आमंत्रित भी किया.
दरअसल इंडियन सुपर लीग का सीजन-4, इसी महीने 17 तारीख से शुरू हो रहा है. सचिन ने तिरुअनंतपुरम में सीएम से मुलाकात कर फुटबॉल क्लब के बारे में बारे में पूरी जानकारी दी.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर फुटबॉल के लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आयोजन किया जाता है. इस साल यह लीग 17 नवंबर से शुरू होकर 4 मार्च, 2018 तक चलेगा. आईसीएल में फुटबॉल की 10 टीमें हिस्सा ले रही है.
ये टीमें लेंगी हिस्सा
https://twitter.com/ANI/status/926039564925337600
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टूर्नामेंट में सचिन की भी एक टीम है. कोच्चि की इस टीम का नाम ‘केरल ब्लास्टर्स’ है.
2013 में लीग की शुरुआत और टीमों की नीलामी के वक्त सचिन ने इस फुटबॉल टीम को खरीदा था. तब से हर सीजन में वो अपनी टीम के प्रमोशन में जुटे रहते हैं और खिलाड़ी की हौसला-अफजाई भी करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)