Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वनडे में दो नई गेंद के इस्तेमाल से खुश नहीं तेंदुलकर,कोहली भी सहमत

वनडे में दो नई गेंद के इस्तेमाल से खुश नहीं तेंदुलकर,कोहली भी सहमत

लगातार 300+ का स्कोर बनते देख सचिन तेंदुलकर परेशान हैं, वो वनडे क्रिकेट के नियमों में बदलाव चाहते हैं

अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Updated:
 सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली एक साथ
i
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली एक साथ
( फोटो- AP )

advertisement

हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज में लगातार 300 से ज्यादा के स्कोर बने. इसी सीरीज में इंग्लैंड ने 481/6 का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया. गेंदबाजों की बुरी तरह मार लग रही है, बल्लेबाज लगातार चौके-छक्के मार रहे हैं. ऐसे में गुरूवार को जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 311 रनों के लक्ष्य को चुटकियों में पा लिया तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से गेंदबाजों की ये दुर्दशा देखी नहीं गई. उन्होंने तुरंत ट्वीट किया और वनडे क्रिकेट में दो नई गेंद के इस्तेमाल के नियम पर सवाल उठा दिए. तेंदुलकर की मानें तो दो नई गेंदों के इस्तेमाल ने वनडे क्रिकेट से रिवर्स स्विंग को छीन लिया है, जिसकी वजह से गेंदबाजों के लिए इस फॉर्मेट में कुछ बचा ही नहीं है.

सचिन ने ट्वीट किया कि, “वनडे क्रिकेट में 2 नई गेंदों का इस्तेमाल खेल का बेड़ा गर्क करने का एक परफेक्ट तरीका है क्योंकि दोनों ही गेंदों को इतना वक्त ही नहीं मिलता कि पुरानी होकर रिवर्स हो सकें. बहुत समय से हमने रिवर्स स्विंग देखी ही नहीं है जो कि डेथ ओवर्स में खेल का अहम हिस्सा है

सचिन के ट्वीट पर वकार यूनुस ने जताई सहमती

तेंदुलकर के पुराने राइवल को रिवर्स स्विंग के बादशाह रहे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार युनूस ने भी सचिन की बात पर सहमती जताई है. वकार ने तेंदुलकर को रिट्वीट करते हुए लिखा, “यही वजह है कि हम ज्यादा अटैकिंग तेज गेंदबाज पैदा नहीं कर पा रहे हैं. सभी गेंदबाज अब बहुत डिफेंसिव हो गए हैं, हमेशा चीजें बदलने की सोचते हैं. आपसे बिल्कुल सहमत हूं सचिन तेंदुलकर, रिवर्स स्विंग तो गायब ही हो गई है”

गेंदबाजों के साथ हो रहा है अन्याय- विराट कोहली

वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले कहा कि सच में ये गेंदबाजों के लिए बहुत ही खराब है.

मुझे लगता है कि गेंदबाजों के लिए ये बहुत क्रूर है. मैंने तब वनडे क्रिकेट खेला है जब सिर्फ एक गेंद ही रहा करती थी और पारी के आखिर में रिवर्स स्विंग एक बड़ी अहम चीज थी. उस वक्त बल्लेबाजों के लिए वो बहुत चुनौतीपूर्ण रहा करता था. 
विराट कोहली, कप्तान, भारत

क्या है दो नई गेंद का फंडा?

दरअसल अक्टूबर 2011 में आईसीसी ने सोचा कि वनडे क्रिकेट में 15 से 40 ओवर का खेल काफी बोरिंग होता जा रहा है. ऐसे में उन्होंने पारी में दोनों ओर से नई गेंद के प्रयोग को हरी झंडी दी यानी एक गेंद से एक पारी में 25 ओवर ही खेले जाते हैं. आईसीसी का तर्क ये था कि नई गेंद बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों, दोनों को मदद करेगी और बीच के ओवरों में रोमांच बढ़ेगा. लेकिन, ठीक इसके उलट नई गेंद का इस्तेमाल सिर्फ बल्लेबाजों के लिए ही अच्छा रहा. लगातार 300+ के स्कोर बनने लगे हैं. साथ ही न तो तेज गेंदबाजों के लिए रिवर्स स्विंग बची है और न ही स्पिन गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद.

कैसे होती है गेंद रिवर्स स्विंग, जानिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jun 2018,05:34 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT