Some of the elements in this story are not compatible with AMP. To view the complete story, please click here
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019B’Day स्पेशलः संन्यास के 3 साल बाद भी सचिन के नाम पर ये 9 रिकॉर्ड

B’Day स्पेशलः संन्यास के 3 साल बाद भी सचिन के नाम पर ये 9 रिकॉर्ड

सचिन आज अपना 44वां वर्थडे मना रहे हैं

मेंड्रा दोरजी & अरुण गोपालकृष्णन
स्पोर्ट्स
Updated:
सचिन आज अपना 44वां वर्थडे मना रहे हैं (फोटोः Rhythum Seth/TheQuint)
i
सचिन आज अपना 44वां वर्थडे मना रहे हैं (फोटोः Rhythum Seth/TheQuint)
null

advertisement

16 नवंबर 2013. इंडियन क्रिकेट फैन्‍स इस दिन को आसानी नहीं भूल सकते. इसी दिन सचिन तेंदुलकर दो दशक से अधिक वक्त तक 22 गज की पिच से लोगों का मनोरंजन करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए थे.

तब से लेकर अब तक सचिन को रिटायर हुए करीब 3 साल 6 महीने बीत चुके हैं, लेकिन मास्टर ब्लास्टर अभी भी वर्ल्ड क्रिकेट पर राज कर रहे हैं.

उनके 44वें जन्मदिन के मौके पर हम उनके ऐसे रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं, जो अभी भी उनके नाम पर कायम है.

(फोटोः Rhythum Seth/TheQuint)

क्‍व‍िंट हिंदी के पोल में आप भी भाग लीजिए

सचिन ने करियर की शुरुआत से ही रिकार्ड बनाना और तोड़ना जारी रखा. सचिन का 1989 में फर्स्ट क्लास में पाकिस्तान दौरे के लिए चयन हुआ. सचिन ने कराची टेस्ट में डेब्यू किया था, तब उनकी उम्र केवल 16 साल और 205 दिन थी. इतनी कम उम्र में इंडिया की तरफ से खेलने का रिकॉर्ड इनके नाम पर कायम है.

(Photo: Liju Joseph/The Quint)

सचिन ने अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और अपना आखिरी मैच मुंबई के वानखेडे में खेला था. सचिन ने इंडिया के लिए कुल 200 मैच खेले. सचिन के करियर की शुरुआत 15 नवबंर 1989 को हुई थी. इसी डेट के आसपास 14 नवबंर 2013 को अपने करियर का आखिरी मैच खेला. 200 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अभी भी मास्टर ब्लास्टर के नाम पर है.

(Photo: Liju Joseph/The Quint)

1989 में पाक दौरे के दौरान ने ही सचिन ने वनडे इंटरनेशनल में भी डेब्यू किया था. सचिन ने अपना पहला वनडे 18 दिसबंर 1989 को खेला था. सचिन ने इंडियन ड्रेसिंग रूम में 24 साल वक्त बिताया. इनसे ज्यादा विश्व के किसी भी खिलाड़ी ने वनडे मैच नहीं खेला है.

(फोटोः Rhythum Seth/TheQuint)

लंबे इंतजार के बाद 16 मार्च 2012 का दिन फैन के लिए खुशियां लेकर आया. करीब 34 पारियों के बाद मास्टर ब्लास्टर ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकों का शतक लगाया और इतिहास के पन्ने में अपना नाम दर्ज कराया. सचिन शतकों का शतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हैं. इसके बाद ही सचिन ने वनडे से संन्‍यास लेने का फैसला कर लिया. सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन के नाम पर कायम है.

(Photo: Liju Joseph/The Quint)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टेस्ट मैच में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन के ही नाम पर है. टेस्ट में इनके नाम पर 51 शतक हैं. इनके बाद जैक्स कैलिस का नंबर है. कैलिस ने 45 शतक लगाए हैं.

(Photo: Liju Joseph/The Quint)

वनडे में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम पर ही है. इन्होंने वनडे में 49 शतक लगाए हैं. इनके बाद रिकी पोंटिग का नंबर है. पोंटिंग के नाम पर 30 शतक है. पोंटिंग पर 19 शतक का लीड का है. विराट धीरे-धीरे इस रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं.

(Photo: Liju Joseph/The Quint)

इनके सबके बाद अब नंबर आता है सबसे अधिक रन का. टेस्ट में सचिन ने 5.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं. इनके बाद रिकी पोंटिंग का नंबर आता है लेकिन वे सचिन 2000 रन पीछे हैं. सचिन का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 248* है.

(Photo: Liju Joseph/The Quint)

सचिन ने कुल 463 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने कई यादगार पारियां खेली है, जो उनके फैन आज भी याद करते हैं. सचिन ने वनडे में 18,426 रन बनाए हैं. इनके बाद कुमार संगकारा हैं जो इनसे 4,000 रन पीछे हैं.

(फोटोः Rhythum Seth/TheQuint)

200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 मैच. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड सचिन रमेश तेंदुलकर के ही नाम पर दर्ज है. 24 सालों के दौरान 34,357 रन बनाकर सचिन ने कई यादें अपने करियर के पीछे छोड़ी.

(फोटोः Rhythum Seth/TheQuint)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Apr 2017,11:52 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT