advertisement
भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साईं प्रणीत ने थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की है.प्रणीत ने मैंन्स सिंगल वर्ग के फाइनल मैच में इंडोनेशिया के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को मात देकर सुपर सीरीज खिताब जीता.
इसी के साथ दूसरे गेम के जीत ते ही प्रणीत ने मैच में जोनाथन की बराबरी कर ली.
मैच का तीसरा सैट दोनों ही खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण था, और ये देखने को भी मिला. तीसरे सैट में दोनों खिलाड़ियों के बीच में एक-एक पॉइंट के लिए जद्दोजहद देखने को मिली. तीसरा सैट में प्रणीत ने 21-19 से अपने नाम किया. इसी के साथ भारतीय शट्लर साई प्रणीत ने खिताब पर अपना कब्जा बना लिया.
प्रणीत ने अपने करियर का पहला सुपर सीरीज खिताब 2016 में जीता था. उन्होंने कनाडा ओपन टूर्नामेंट अपने नाम किया था. इसके बाद उन्होंने इसी साल सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज का खिताब भी जीता.
(इनपुट- आईएएनएस)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)