advertisement
रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक और पहलवान विनेश फोगट ने अगले महीने पेरिस में होने वाली विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है.
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया.
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने लखनऊ में सेलेक्शन के लिए एक ट्रायल का आयोजन किया था जिसके बाद अलग अलग कैटेगरी के खिलाड़ियों का चयन किया गया.
रियो ओलिंपिक में 58 किलोग्राम के कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल विजेता साक्षी मलिक 60 किलोग्राम की कैटेगरी में आने के बाद एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था. साक्षी ने आने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी इसी कैटेगरी में क्वालिफाई किया है. वहीं एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली विनेश ने 48 किलोग्राम के केटेगरी में जगह बनाई.
विनेश फोगट के अलावा फोगाट बहनों में कोई भी विश्व चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगी क्योंकि गीता और बबिता ने ट्रायल्स में हिस्सा नहीं लिया जबकि रितु और संगीता क्वालिफाई करने में नाकाम रही.
विश्व चैंपियनशिप में जगह बनाने वाली पहलवानों में शीतल (53 किग्रा) , ललिता (55 किग्रा), पूजा ढांडा (58 किग्रा), शिल्पी (63 किग्रा), नवजोत कौर (69 किग्रा) और पूजा (75 किग्रा) शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)