advertisement
इंडियन हॉकी टीम के खिलाड़ी सरदार सिंह और पैरा ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले देवेंद्र झाझरिया को स्पोर्ट्स के लिए दिए जाने वाला सबसे बड़े अवॉर्ड खेल रत्न से सम्मानित किया जायेगा. वहीं, क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर समेत 17 खिलाड़ियों को इस साल अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.
गुरुवार को खिलाड़ियों को दिए जाने वाले इस अवॉर्ड के लिए रिटायर्ड जस्टिस सी के ठक्कर की अध्यक्षता वाली कमेटी ने यह फैसला लिया है.
36 साल के देवेंद्र झाझरिया भारत के पैरा ओलम्पिक जेवलिन थ्रोअर (भाला फेंकना) हैं. देवेंद्र पहले ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने दो बार पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है. साथ ही पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले वो पहले भारतीय भी हैं.
बचपन में पेड़ पर चढ़ने के दौरान बिजली के तार से करंट लगने के बाद उनका बायां हाथ काटना पड़ा था.
सरदार सिंह भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. सरदार सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं. भारतीय टीम में मिड फील्डर के रूप में खेलने वाले सरदार सिंह भारतीय हॉकी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. सरदार सिंह के कप्तानी में भारत ने 2015 हॉकी वर्ल्ड लीग में ब्रॉन्ज मैडल जीता था. साथ ही सरदार सिंह के नेतृत्व में भारत ने कॉमन वेल्थ गेम्स में लगातार दो बार सिल्वर मेडल जीता है.
चयन समिति ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए भी 17 खिलाड़ियों के नाम भेजे हैं. इनमें क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, हरमनप्रीत कौर, परालम्पिक पदक विजेता एम थंगावेलू, वरुण भाटी, गोल्फर एसएसपी चौरसिया और हाकी स्टार एस वी सुनील शामिल हैं.
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)