Home Sports पाकिस्तानियों ने मुझे 2 मिनट में 200 गालियां दी- वीरेंद्र सहवाग
पाकिस्तानियों ने मुझे 2 मिनट में 200 गालियां दी- वीरेंद्र सहवाग
मुल्तान के सुल्तान के मैदान पर घुसते ही चारों ओर से बरसने लगी गालियां
अभिनव राव
स्पोर्ट्स
Published:
i
( फोटो: Facebook )
null
✕
advertisement
दुनिया के महान ओपनिंग बल्लेबाजों में शुमार, ताबड़तोड़ क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. सहवाग ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि उनके पहले ही मैच में मैदान के चारों ओर से उनपर गालियों की बरसात हो गई थी.
जब सहवाग से पाकिस्तान के खिलाफ उनके हमेशा अच्छे प्रदर्शन के राज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि...
1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए मैं सिर्फ 2 गेंद खेल पाया था और क्रीज पर सिर्फ 5 मिनट तक ही मौजूद था, लेकिन उन 5 मिनट में ही मुझे पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लगभग 200 गालियां दीं. तो उसके बाद जब भी मैं उनके खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरता था तो उन गालियों का बदला लेता था.
वीरेंद्र सहवाग, पूर्व क्रिकेटर
गौरतलब है कि सहवाग ने 1 अप्रैल 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली वनडे में अपने करियर की शुरुआत की थी. उस मैच में सहवाग 2 गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर शोएब अख्तर की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
‘सिर्फ भज्जी करता है खुल्ली बात’
सहवाग से जब सोशल मीडिया और कमेंट्री में उनके खुले और बिंदास अंदाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं और खिलाड़ियों की तरह ज्यादा सोचता नहीं हूं बल्कि अपने मन की बात कहता हूं. सहवाग के मुताबिक दूसरे खिलाड़ी अपनी छवि के बारे में सोचते हैं लेकिन वो खुद सिर्फ और सिर्फ अपने दिल की बात करते हैं,
मेरे क्रिकेटर दोस्त जब ट्वीट करते हैं तो पॉलिटिकली करेक्ट रहने की कोशिश करते हैं . सिर्फ हरभजन सिंह ही अपनी बात को खुलकर रखते हैं.
वीरेंद्र सहवाग, पूर्व क्रिकेटर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)